Video: नवाज शरीफ और इमरान खान की पार्टी के सासंदों के बीच पाकिस्तानी संसद में हाथापाई

पाकिस्तान की संसद में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ और नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के बीच हाथपाई हुई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Video: नवाज शरीफ और इमरान खान की पार्टी के सासंदों के बीच पाकिस्तानी संसद में हाथापाई

संसद में हाथापाई करते सांसद

पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के बीच हाथपाई हुई है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी दल पीटीआई के पांच सांसद स्पीकर अय्याज सादिक से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव स्वीकार का अनुरोध कर रहे थे।

Advertisment

इस दौरान सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिसका पीएमएल-एन के सांसद विरोध कर रहे थे। सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के सांसद शाहिद अब्बासी ने कुरैशी से अपनी पार्टी के सदस्यों को नियंत्रित करने का अनुरोध किया। लेकिन बात नहीं बनी। इसी दौरान दोनों पार्टी के सांसदों के बीच हाथापाई हो गई। डॉन की वीडियो में दोनों पक्षों के सांसद एक दूसरे से धुक्का मुक्की कर रहे हैं।

हालांकि कुछ सांसदों बीच बचाव करते हुए भी नजर आ रहे हैं। हाथापाई के बाद संसद की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई।

और पढ़ें: नफरत फैलाने के मामले में पाकिस्तानी एंकर और शो पर लगा प्रतिबंध

दरअसल पनामा पेपर मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ घिरे हैं। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री शरीफ को भी तलब किया जा सकता है।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने 36 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, 6 नौकाएं जब्त

HIGHLIGHTS

  • पीटीआई और पीएमएल-एन के सांसद के बीच पाकिस्तानी संसद में हाथापाई
  • पीएम नवाज के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे थे पीटीआई के सांसद
  • वीडियो में हाथापाई करते दिख रहे हैं दोनों दलों के सांसद

Source : News Nation Bureau

lawmakers parliament Nawaz Sharif Tehreek i Insaf pakistan
      
Advertisment