पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंक फैला रहा है, इसके एक बार फिर सबूत मिले हैं। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान में बैठा आतंकी श्रीनगर के पांथा चौक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हुए हमले का लाइव अपडेट्स ले रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की फोन पर आतंकियों से बात कर रहा है।
मक्की आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के दुआ करने की अपील कर रहा है। वह श्रीनगर के हमलावरों से दावा कर रहा है कि आतंकी भारतीय सेना का जमकर मुकाबला कर रहे हैं।
और पढ़ें: बल्लभगढ़ में जुनैद की पीट-पीटकर हत्या के बाद लोगों ने काली पट्टी बांधकर अदा किया ईद का नमाज
वीडियो में शख्स आतंकियों के लिए ईद की नमाज के दौरान श्रीनगर में हमलावर आतंकियों के लिए दुआ करने के गुजारिश कर रहा है।
और पढ़ें: आतंकी हमलों के लिये पाकिस्तान ने रॉ को ठहराया जिम्मेदार
आपको बता दें की 24 जून को जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन पर शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा हमला हुआ था। इस हमले में हमले में जवान शहीद हो गया था जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए थे।
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान में बैठा आतंकी श्रीनगर के पांथा चौक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हुए हमले का लाइव अपडेट्स ले रहा है।
- पाकिस्तान में बैठा आतंकी श्रीनगर के पांथा चौक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हुए हमले का लाइव अपडेट्स ले रहा है।
- मक्की आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के दुआ करने की अपील कर रहा है।
Source : News Nation Bureau