भारत के बाद वेनेजुएला की सरकार ने भी पुराने नोटों को चलन से किया बाहर, 20,000 बोलिवर तक के नए नोट जारी

महंगाई दर पर काबू पाने की वेनेजुएला सरकार की कोशिश, 100 बोलिवर तक के पुराने नोटों को चलन से किया बाहर, 20,000 बोलिवर का नया नोट किया जारी

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
भारत के बाद वेनेजुएला की सरकार ने भी पुराने नोटों को चलन से किया बाहर, 20,000 बोलिवर तक के नए नोट जारी

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

भारत के बाद अब वेनेजुएला भी नए नोट जारी करने वाला देश बन गया है। आसमान छूती महंगाई से निपटने के लिए वेनेजुएला ने 500 से 20000 बोलिवर (रुपये) तक के नए नोट जारी किए हैं। पिछले महीने ही वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने 100 बोलिवर के सबसे बड़े नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।

Advertisment

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के मुताबिक सरकार के इस कदम से आसमान छूती मुद्रास्फीति दर और अर्थव्यवस्था को काबू करने में मदद होगी। वेनेजुएला की राजधानी कराकस के लोग 20000 बोलिवर की मुद्रा को देख हैरान है।

हालांकि बढ़ती महंगाई दर से त्रस्त जनता सरकार के इस कदम का स्वागत कर रही है। वहीं सरकार की योजना देश में सीमा के नज़दीक विशेष विदेशी मुद्रा विनिमय केंद्रों बनाने की भी है ताकि अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

और पढ़ें- टूथपेस्ट, टॉयलेट पेपर से लेकर छुट्टियों पर घूमने जाने का खर्चा अपनी जेब से भरते थे बराक ओबामा

Source : News Nation Bureau

demonetisation note ban venezuela
      
Advertisment