logo-image

भारत के बाद वेनेजुएला की सरकार ने भी पुराने नोटों को चलन से किया बाहर, 20,000 बोलिवर तक के नए नोट जारी

महंगाई दर पर काबू पाने की वेनेजुएला सरकार की कोशिश, 100 बोलिवर तक के पुराने नोटों को चलन से किया बाहर, 20,000 बोलिवर का नया नोट किया जारी

Updated on: 17 Jan 2017, 05:21 PM

नई दिल्ली:

भारत के बाद अब वेनेजुएला भी नए नोट जारी करने वाला देश बन गया है। आसमान छूती महंगाई से निपटने के लिए वेनेजुएला ने 500 से 20000 बोलिवर (रुपये) तक के नए नोट जारी किए हैं। पिछले महीने ही वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने 100 बोलिवर के सबसे बड़े नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के मुताबिक सरकार के इस कदम से आसमान छूती मुद्रास्फीति दर और अर्थव्यवस्था को काबू करने में मदद होगी। वेनेजुएला की राजधानी कराकस के लोग 20000 बोलिवर की मुद्रा को देख हैरान है।

हालांकि बढ़ती महंगाई दर से त्रस्त जनता सरकार के इस कदम का स्वागत कर रही है। वहीं सरकार की योजना देश में सीमा के नज़दीक विशेष विदेशी मुद्रा विनिमय केंद्रों बनाने की भी है ताकि अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

और पढ़ें- टूथपेस्ट, टॉयलेट पेपर से लेकर छुट्टियों पर घूमने जाने का खर्चा अपनी जेब से भरते थे बराक ओबामा