वेनेजुएला में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, कैदियों ने कथित तौर पर जेल से भागने के लिए आग लगा दी जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। इस भीषण आग की चपेट में आकर 68 लोगों की मौत हो गई।
देश के शीर्ष अभियोजक और कैदियों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन ने इस बात की जानकारी दी। वेनेजुएला की जेलों में क्षमता से कई ज्यादा कैदी भरे हुए थे। काराबोबो की जेल में लगी आग की घटना भयावह घटनाओं में से एक है।
मुख्य अभियोजक तारेक विलियम साब ने ट्विटर पर बताया, 'काराबोबो के पुलिस मुख्यालय में हुई भयावह घटनाओं के मद्देनजर हमने चार अभियोजकों को नियुक्त किया है ताकि उसकी जांच की जा सके। वहां लगी आग में 68 लोगों की मौत हुई है।'
एपी की खबर के अनुसार, घटना से गुस्साए कैदियों के रिश्तेदारों ने जेल के बाहर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। कैदियों के रिश्तेदार वहां हुई घटना के बाद अपने वहां इकठ्ठा हुए थे।
लोगों की मौत की पीछे एक कारण दम घुटना भी बताया जा रहा है।