वेनेजुएला: जेल में कैदियों ने भागने की कोशिश में लगाई आग, 68 की मौत

कैदियों ने कथित तौर पर जेल से भागने के लिए आग लगा दी जिसने विकराल रूप धारण कर लिया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
वेनेजुएला: जेल में कैदियों ने भागने की कोशिश में लगाई आग, 68 की मौत

वेनेजुएला में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, कैदियों ने कथित तौर पर जेल से भागने के लिए आग लगा दी जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। इस भीषण आग की चपेट में आकर 68 लोगों की मौत हो गई।

Advertisment

देश के शीर्ष अभियोजक और कैदियों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन ने इस बात की जानकारी दी। वेनेजुएला की जेलों में क्षमता से कई ज्यादा कैदी भरे हुए थे। काराबोबो की जेल में लगी आग की घटना भयावह घटनाओं में से एक है।

मुख्य अभियोजक तारेक विलियम साब ने ट्विटर पर बताया, 'काराबोबो के पुलिस मुख्यालय में हुई भयावह घटनाओं के मद्देनजर हमने चार अभियोजकों को नियुक्त किया है ताकि उसकी जांच की जा सके। वहां लगी आग में 68 लोगों की मौत हुई है।'

एपी की खबर के अनुसार, घटना से गुस्साए कैदियों के रिश्तेदारों ने जेल के बाहर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। कैदियों के रिश्तेदार वहां हुई घटना के बाद अपने वहां इकठ्ठा हुए थे।

लोगों की मौत की पीछे एक कारण दम घुटना भी बताया जा रहा है।

venezuela Venezuela prison fire
      
Advertisment