Advertisment

वेनेजुएला में सुप्रीम कोर्ट पर हेलीकॉप्टर से आतंकियों का हमला

हमले से पहले एक पुलिस हेलीकॉप्टर शहर का चक्कर लगाता नजर आ रहा है और फिर तेज धमाके की आवाज आती है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
वेनेजुएला में सुप्रीम कोर्ट पर हेलीकॉप्टर से आतंकियों का हमला
Advertisment

वेनेजुएला के सर्वोच्च न्यायालय पर हेलीकॉप्टर के जरिए ग्रेनेड गिरा कर हमला किया गया। राष्ट्रपति निकोलस मडुरो ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है।

मीडया के मुताबिक, सोशल मीडिया पर नजर आ रहे फुटेज में हमले से पहले एक पुलिस हेलीकॉप्टर शहर का चक्कर लगाता नजर आ रहा है और फिर तेज धमाके की आवाज आती है।

राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति मडुरो पिछले कुछ महीनों से व्यापक विरोध का सामना कर रहे हैं।

विपक्ष सर्वोच्च न्यायालय की लगातार निंदा करता रहा है, जिसके फैसलों से मडुरो की सत्ता में पकड़ मजबूत हुई है।

चीन और पाकिस्तान के गठजोड़ पर भारी पड़ी मोदी-ट्रंप की 'दोस्ती', बीजिंग ने चेताया तो आतंकी के बचाव में उतरा पाकिस्तान

इससे पहले एफे न्यूज ने विपक्षी सांसद जुलियो बोर्जेस के हवाले से बताया कि मंगलवार को सांसदों और बोलिवेरियन नेशनल गार्ड (जीएनबी) की सैन्य पुलिस के बीच झड़प के बाद सशस्त्र नागरिक समूहों ने संसद पर हमला कर दिया।

सलाहुद्दीन पर प्रतिबंध के बाद बौखलाया पाकिस्तान, कहा- भारत की भाषा बोल रहा है अमेरिका

Source : News Nation Bureau

Venezuela Apex Court Supreme Court Venezuela crisis Nicolas Maduro
Advertisment
Advertisment
Advertisment