वेनेजुएला में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में बस और ट्रक आमने सामने से भिड़ गए।
समाचार एजेंसी एफे ने नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के राष्ट्रीय निदेशालय (डीएनपीसीएडी) के प्रमुख जॉर्ज गालिंडो के हवाले से बताया, यह दुर्घटना वेनेजुएला के काराबोबो में गुइगे-वालेंसिया राजमार्ग पर हुई।
घटना के बाद पुलिसकर्मी, दमकलकर्मी और डीएनपीसीएडी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
Source : IANS