/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/05/59-62-Sushma_5.jpg)
अमेरिका में नस्लीय हमले में घायल दीप राय को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया,' मुझे इस हमले के बारे में जानकर दुख हुआ। मैंने दीप के पिता हरपाल सिंह से बात की है। उन्होंने बताया है कि उनके बेटे को हाथ में गोली लगी है लेकिन अब वह खतरे से बाहर है।'
I am sorry to know about attack on Deep Rai a US national of Indian origin. I have spoken to Sardar Harpal Singh father of the victim: EAM pic.twitter.com/sv6NrEpWKh
— ANI (@ANI_news) March 5, 2017
रविवार को अमेरिका में एक और भारतीय पर नस्लीय हमला हुआ है। हमलावर ने 39 साल के एक सिख युवक को गोली मार दी। घायल युवक का नाम दीप राय है। अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर यह कहते हुए गोली चलाई कि 'अपने देश वापस जाओ।'
पुलिस अधिकारियों और मीडिया ने पीड़ित की पहचान उजागर नहीं की है। हालांकि, वह इस हमले में बचने में कामयाब रहा है। इससे पहले गुरुवार को दक्षिण कैरोलिना के लैंकेस्टर में भी एक नस्लीय हमले में हरनीश पटेल की हत्या कर दी गई थी। वहीं, 22 फरवरी को कंसास में हुए नस्लीय हमले में कुचिभोटला की मौत हो गई थी। कंसास में 22 फरवरी को हुए हमले में आलोक मदासानी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ताजा घटना में 39 वर्षीय पीड़ित को उसके घर के सामने गोलियां मारी गई हैं। हमलावर श्वेत था और उसने आंशिक रूप से अपना चेहरा ढका हुआ था। केंट पुलिस प्रमुख केन थॉमस ने शनिवार सुबह कहा, 'हम अभी जांच के शुरुआती चरण में हैं। हम इसे एक बहुत ही गंभीर घटना के रूप में देख रहे हैं।'
किंग5 टीवी के मुताबिक, घटना की नस्लीय अपराध के तौर पर जांच की जा रही है। पुलिस ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) से भी मदद मांगी है। केंट सिटी काउंसिल के उम्मीदवार सतविंदर कौर ने फेसबुक पर कहा कि पीड़ित के बाजू में गोली लगी है और उन्होंने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की इच्छा जताई है, इसलिए एक समुदाय के तौर पर हमें इसका सम्मान करना चाहिए।
और पढ़ें: अमेरिका में फिर नस्लीय हमला, हमलावर ने भारतीय सिख दीप राय को मारी गोली कहा, 'अपने देश वापस जाओ'
केंट की महापौर सुजेट कूके भी पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचीं। अमेरिका में सिख समुदाय के नेता जसमीत सिंह ने बताया कि पीड़ित को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सिंह ने बताया, 'वह और उसका परिवार डरा हुआ है। फिलहाल, जो कुछ भी हो रहा है, हम उससे सकते में हैं।'
अमेरिका में एक अन्य भारतीय मूल के नागरिक ने ट्वीट कर कहा, 'इस नृशंस गोलीबारी की घटना पर हमारी प्रार्थना एवं संवेदनाएं परिवार और पूरे सिख समुदाय के साथ हैं। इसकी नस्लीय हमले के तौर पर जांच की जानी चाहिए।'
और पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को लगे दो झटके, रेनशॉ और मार्श क्रीज पर जमे
Source : News Nation Bureau