सीरिया संकट से पनपे तनाव के बाद रूस पर नए प्रतिबंध की तैयारी में अमेरिका

सीरिया पर हमले के बाद पनपे तनाव के बीच अमेरिका रूस पर और प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है और निकट भविष्य में इस पर फैसला लिया जाएगा।

सीरिया पर हमले के बाद पनपे तनाव के बीच अमेरिका रूस पर और प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है और निकट भविष्य में इस पर फैसला लिया जाएगा।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सीरिया संकट से पनपे तनाव के बाद रूस पर नए प्रतिबंध की तैयारी में अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

सीरिया पर हमले के बाद पनपे तनाव के बीच अमेरिका रूस पर और प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है और निकट भविष्य में इस पर फैसला लिया जाएगा।

Advertisment

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने सोमवार को जारी बयान में कहा, 'हम रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं और निकट भविष्य में इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।'

यह ऐलान अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के खुलासे के एक दिन बाद हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने रविवार को कहा कि यदि नए प्रतिबंधों पर फैसला लिया जाता है तो वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन सोमवार को इन नए प्रतिबंधों का ऐलान करेंगे।

हेली ने कहा, 'ये नए प्रतिबंध सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से संबंधित उपकरणों से जुड़ी कंपनियों पर सीधे तौर पर लगाए जाएंगे।'

ट्रंप प्रशासन दो सप्ताह पहले ही रूस पर दो बार प्रतिबंध लगा चुका है।

और पढ़ें: पाक मूल के सांसद ने कठुआ रेप का मामला ब्रिटिश संसद में उठाया

Source : IANS

russia USA America Donald Trump syria crisis usa sanctions on russia
Advertisment