भारत के साथ 2+2 मीटिंग गहराती रणनीतिक साझेदारी का एक संकेत : अमेरिका

ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि अगले सप्ताह नई दिल्ली में होने वाली पहली भारत-अमेरिका 2+2 मीटिंग दोनों देशों के बीच मजबूत होती रणनीतिक साझेदारी का संकेत है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
भारत के साथ 2+2 मीटिंग गहराती रणनीतिक साझेदारी का एक संकेत : अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (फाइल फोटो)

ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि अगले सप्ताह 6 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाली पहली भारत-अमेरिका 2+2 मीटिंग दोनों देशों के बीच मजबूत होती रणनीतिक साझेदारी का संकेत है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री जिम मैटिस इस 2+2 मीटिंग के लिए नई दिल्ली जाएंगे। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने बुधवार को कहा था कि दोनों मंत्री अपने भारतीय समकक्षों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलेंगे।

Advertisment

वे लोग महत्वपूर्ण राजनयिक और सुरक्षा प्राथमिकताओं पर भारत के साथ अमेरिका की भागीदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, 'वार्ता हमारे दोनों देशों के बीच गहन रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्र में ठोस सुरक्षा प्रदाता के रूप में भारत के उदय का संकेत है।'

नोर्ट ने कहा कि अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी का महत्व अमेरिकी राष्ट्रपति की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति और दक्षिण एशिया एवं भारत-प्रशांत रणनीतियों में उजागर किया गया है। उन्होंने कहा, 'हम इसे लेकर आशान्वित हैं और आपमें से कुछ लोग हमारे साथ यात्रा करेंगे।'

बता दें कि अगले सप्ताह दोनों देशों के बीच प्रस्तावित टू प्लस टू डायलॉग से पहले भारत और अमेरिका के बीच दो दिनों की सैन्य सहयोग मीटिंग हो चुकी है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ 2+2 मीटिंग में हिस्सा लेंगी। भारत और अमेरिका के बीच रक्षा और रणनीतिक संबंधों में मजबूती पर केंद्रित दोनों देशों के बीच यह अपने तरह की पहली वार्ता होगी।

और पढ़ें : अगले साल ब्रिटेन को पछाड़ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत: जेटली

इससे पहले इस मीटिंग को जुलाई महीने में टाल दिया गया था। रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा था कि, 'अमेरिका के साथ 'टू प्लस टू' वार्ता सितंबर के पहले हफ्ते में होगी। इसका एजेंडा रणनीतिक रक्षा सहयोग को मजबूत और विकसित करना और अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मेट्टिस के साथ बैठक के नतीजों को पालन करना है।'

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj INDIA USA india Two plus two dialogue india usa relation nirmala-sitharaman 22 जनवरी Narendra Modi अमे Donald Trump Two Plus Two Dialogue डोनाल्ड ट्रंप
      
Advertisment