Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप के विरोध के बावजूद पेंटागन 1 जनवरी से करेगा सेना में समलैंगिकों की भर्ती

अमेरिकी रक्षा विभाग ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध के बावजूद सेना को अगले साल 1 जनवरी से समलैंगिकों को भर्ती करने की अनुमति दी है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप के विरोध के बावजूद पेंटागन 1 जनवरी से करेगा सेना में समलैंगिकों की भर्ती

पेंटागन (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिकी रक्षा विभाग ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध के बावजूद सेना को अगले साल 1 जनवरी से समलैंगिकों को भर्ती करने की अनुमति दी है। हालांकि इस मुद्दे पर अमेरिका की संघीय अदालत में बहस चल रही है।

पेंटागन के प्रवक्ता मेजर डेविड ईस्टबर्न ने कहा, 'कानूनी लड़ाई के बीच ही सेना में 1 जनवरी से समलैंगिकों की भर्ती शुरू होगी और यह चलती रहेगी।'

ट्रंप प्रशासन ने संघीय अदालत से अनुरोध किया था कि वह पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय) द्वारा सेना में समलैंगिकों की भर्ती शुरू करने पर अगले वर्ष से रोक लगाए।

बीते जुलाई में ट्रंप ने कहा था कि सेना में समलैंगिक व्यक्ति किसी भी पद पर सेवा नहीं दे सकेंगे। इसके बाद व्हाइट हाउस ने कानूनी कदम उठाने के लिए औपचारिक ज्ञापन दिया था, जिसके कारण विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

और पढ़ें: पाक आतंकियों के खतरे पर अमेरिका ने नागरिकों को चेताया- कहा, गैर ज़रूरी यात्रा न करें

हालांकि उस वक्त सेना के कई सदस्यों और अधिकार समूहों द्वारा ट्रंप के फैसले को कानूनी चुनोती दी गई थी। जिसके बाद दो संघीय अदालत ने ट्रंप के प्रतिबंध के फैसले पर अस्थायी रोक लगा दी थी।

बता दें कि ओबामा प्रशासन ने पिछले वर्ष ही एक नई नीति की घोषणा की थी जिसके तहत पेंटागन को समलैंगिक आवेदनकर्ताओं को एक जुलाई 2017 से स्वीकार करना शुरू करना था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 250 समलैंगिक जवान अभी अमेरिकी सशस्त्र बल में सेवा दे रहे हैं।

और पढ़ें: अमेरिका के मैनहट्टन में हुआ विस्फोट आतंकी हमलाः न्यूयॉर्क गवर्नर

HIGHLIGHTS

  • कानूनी लड़ाई के बीच ही सेना में 1 जनवरी से समलैंगिकों की भर्ती शुरू होगी
  • बीते जुलाई में ट्रंप ने कहा था कि सेना में समलैंगिक व्यक्ति किसी भी पद पर सेवा नहीं दे सकेंगे
  • करीब 250 समलैंगिक जवान अभी अमेरिकी सशस्त्र बल में सेवा दे रहे हैं

Source : News Nation Bureau

transgender Donald Trump usa defense department USA America US military Pentagon
Advertisment
Advertisment
Advertisment