/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/06/kidnapped-indian-origin-family-including-8-month-old-found-dead-in-california-70.jpg)
Kidnapped Indian origin family including 8 month old found dead in USA( Photo Credit : Twitter/ANI)
Kidnapped Indian-origin family, including 8-month-old, found dead in USA: अमेरिका में अपहृत किये गए भारतीय मूल के परिवार के चारों लोगों के शव बरामद हुए हैं. इस परिवार को कैलिफोर्निया से अपहृत किया गया था. इस परिवार में जसदीप सिंह, जसलीन कौर, अमनदीप सिंह और एक 8 महीने की बच्ची शामिल थे. इन सभी के शव कैलिफोर्निया की मर्सेड काउंटी से बरामद हुए हैं. खुद मर्सेड काउंटी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी है कि एक बाग से इन सभी के शव बरामद हुए हैं. सभी को गोली मारी गई है.
California sheriff says kidnapped baby, parents and uncle found dead in orchard, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) October 6, 2022
भारत के पंजाब राज्य से ताल्लुक रखता था परिवार
मर्सेड काउंटी पुलिस ने बताया है कि इस परिवार से जुड़ी कुछ संदिग्ध जानकारियां भी सामने आई हैं. हालांकि पुलिस ने वो जानकारियां साझा नहीं की है. इस परिवार का मर्सेड के बिजनेस सेंटर से अपहरण किया गया था. उन्हें हथियारों की नोक पर अपने साथ ले जाया गया था. ये परिवार भारत के पंजाब राज्य के होशियारपुर से ताल्लुक रखता था.
एक संदिग्ध गिरफ्तार!, किया आत्महत्या का प्रयास
इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि उसने आत्महत्या की कोशिश की, जिसमें उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस हिरासत में उसका इलाज चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- अमेरिका में भारतीय परिवार की हत्या
- हथियारों के दम पर किया गया था अपहरण
- मृतकों में 8 माह की बच्ची भी शामिल
Source : News Nation Bureau