ट्रंप के पद ग्रहण से पहले क्यूबा, अमेरिका के बीच अंतिम बैठक

यह बैठक क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो की मौत और ट्रंप की अमेरिका और क्यूबा में हुए ऐतिहासिक सुलह को खत्म करने संबंधित हाल की टिप्पणी के बाद हो रही है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
ट्रंप के पद ग्रहण से पहले क्यूबा, अमेरिका के बीच अंतिम बैठक

फाइल फोटो

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अगले महीने पदभार ग्रहण करने से पहले क्यूबा और अमेरिका में बुधवार को राजनीतिक और आर्थिक संबंधों पर अंतिम दौर की वार्ता हो रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्यूबा के विदेश मंत्रालय के हवाले से मंगलवार को बताया कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल संबंधों को सामान्य करने के लिए द्विपक्षीय आयोग की पांचवीं बैठक के लिए इकट्ठा हुए हैं।

Advertisment

मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने के एक तंत्र के रूप में ये प्रतिनिधिमंडल पिछले साल अगस्त में द्विपक्षीय आयोग के निर्माण से प्राप्त परिणामों पर चर्चा करेंगे।

दोनों पक्ष संबंधों की मजबूती के लिए 'नए कदम' निर्धारित करेंगे।

मंत्रालय ने कहा, "द्विपक्षीय एजेंडे में एक उच्चस्तरीय यात्रा, साझा हित के क्षेत्रों में नए सहयोग समझौते, साथ ही तकनीकी बैठकें और विभिन्न मुद्दों पर बातचीत शामिल है।"

यह बैठक क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो की मौत और ट्रंप की अमेरिका और क्यूबा में हुए ऐतिहासिक सुलह को खत्म करने संबंधित हाल की टिप्पणी के बाद हो रही है। दोनों देशों में सुलह को मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुख्य विरासत माना जाता है।

ट्रंप ने कहा था, "अगर क्यूबा अपने लोगों, क्यूबा मूल के अमेरिकी लोगों और सभी अमेरिकी लोगों के लिए एक बेहतर समझौता करने के लिए तैयार नहीं है तो मैं इस समझौते को समाप्त कर दूंगा।"

गौरतलब है कि 2015 में दोनों देशों के राजनयिक संबंधों को बहाल किया गया था और दोनों देशों में एक-दूसरे के दूतावास फिर से खोल दिए गए थे।

Source : IANS

Donald Trump USA Cuba
      
Advertisment