Advertisment

19 महीने बाद अमेरिका ने दी विदेशी यात्रियों को छूट, वैक्सीन लगाने के बाद जा सकेंगे US

अमेरिका 19 महीने की रोक के बाद नवंबर में गैर-जरूरी यात्रा के लिए अपनी भूमि सीमाओं को फिर से खोलेगा. सभी अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों को कोरोनावायरस के खिलाफ टीका लगाने की आवश्यकता होगी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
flight services resumes

19 महीने बाद अमेरिका ने दी विदेशी यात्रियों को छूट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अमेरिका नवंबर से भारत, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, स्विटजरलैंड और ग्रीस के साथ-साथ ब्रिटेन, आयरलैंड, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ईरान और ब्राजील समेत यूरोप के 26 देशों के पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को हवाई सफर की इजाज़त दे रहा है. अमेरिका ने भारत को भी उन 33 देशों में शामिल किया है जहां से पूरी तरह से टीका लगाए गए मुसाफिरों को अमेरिका में दाखिल होने की इजाज़त होगी. नवंबर से अमेरिका उन सभी हवाई यात्रियों के लिए फिर से खुल जाएगा जिन्हें कोरोनावायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है. इसी के साथ ही भारतीय मुसाफिर जो अमेरिका जाना चाहते हैं और उसने कोविशील्ड के दोनों टीके लगवा लिए हैं, तो उसे अमेरिका में एंट्री मिलेगी.

अमेरिका में एंट्री के लिए कौन से टीके स्वीकार किए जाएंगे, इस पर हतमी फैसला यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) लेगा. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने साफ कर दिया है कि अमेरिका में किसी भी शख्स को 'पूरी तरह से वैक्सीनेटेड' तभी माना जाएगा, जब उन्हें कोई एफडीए-अधिकृत जैब या डब्ल्यूएच की तरफ से मंजूर शूदा टीका लगा होगा.

Source : News Nation Bureau

covid-19 Covishield india Corona Vaccine America Visit rules US visit
Advertisment
Advertisment
Advertisment