पाक, अफगानिस्तान, यूएई के नागरिकों के अमेरिका आने पर रोक नहीं: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सऊदी अरब उन देशों में शामिल नहीं है

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सऊदी अरब उन देशों में शामिल नहीं है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाक, अफगानिस्तान, यूएई के नागरिकों के अमेरिका आने पर रोक नहीं: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सऊदी अरब उन देशों में शामिल नहीं है, जिनके नागरिकों को अमेरिका आने के लिए वीजा प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने कहा, 'हालांकि, इन देशों के नागरिकों को कड़ी जांच का सामना करना पड़ेगा।'

Advertisment

एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, 'हम (अमेरिका) लोगों (पाकिस्तान, सऊदी अरब तथा अफगानिस्तान निवासी) को इस देश में आने की मंजूरी क्यों देने जा रहे हैं।

इस सवाल का जवाब भी ट्रंप ने दिया और कहा, 'हम कुछ देशों के लोगों को अमेरिका आने की मंजूरी नहीं दे रहे हैं। लेकिन अन्य देशों के लोगों की हम कड़ी जांच करेंगे। अमेरिका आना बेहद मुश्किल होगा। अभी तक यह बेहद आसान था। लेकिन अब यह बहुत, बहुत मुश्किल होने जा रहा है। हम इस देश में आतंकवाद नहीं चाहते हैं।'

ट्रंप का साक्षात्कार गुरुवार को प्रसारित हुआ। बीते 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यह उनका पहला साक्षात्कार था, जिसमें उनसे ओबामाकेयर से लेकर आव्रजन और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे व्यापक विषयों पर बातचीत की गई।

ट्रंप ने कहा कि उनकी योजना कई मुस्लिम देशों के लोगों का अमेरिका में प्रवेश बंद करना है, क्योंकि दुनिया 'पूरी तरह अव्यवस्थित' हो गई है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि यह मुसलमानों पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा, 'नहीं, यह मुसलमानों पर प्रतिबंध नहीं, बल्कि उन देशों के लोगों पर प्रतिबंध है, जो आतंकवाद ग्रस्त हैं।'

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, आईएस आतंकवादी नीच, गंदे चूहे

उन्होंने कहा, 'इन देशों के लोग अमेरिका आ रहे हैं और इससे समस्याएं गंभीर होती जा रही हैं। हमारे देश में पहले से ही पर्याप्त समस्याएं हैं। इन कई समस्याओं या कुछ समस्याओं के परिणाम तो घातक हो सकते हैं।'

ट्रंप ने उन देशों का नाम लेने से मना कर दिया, जिनके बारे में वह बात कर रहे थे, लेकिन कहा कि यूरोप ने उन लोगों को जर्मनी और अन्य देशों में आने की मंजूरी देकर भारी गलती की और आप सबको इसपर ध्यान देना है, क्योंकि जो भी वहां हो रहा है वह भयंकर मुसीबत है।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi pakistan US afghan ban on pakistan
      
Advertisment