अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौता लागू करने का किया स्वागत

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'अमेरिका भारत और पाकिस्तान की सेनाओं द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 2003 के संघष विराम समझौते को पूरी तरह कार्यान्वित करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करने का स्वागत करता है।'

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'अमेरिका भारत और पाकिस्तान की सेनाओं द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 2003 के संघष विराम समझौते को पूरी तरह कार्यान्वित करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करने का स्वागत करता है।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौता लागू करने का किया स्वागत

हीथर नॉर्ट, अमेरिकी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता (फाइल फोटो)

अमेरिका ने 2003 में भारत और पाकिस्तान द्वारा हस्ताक्षरित द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते को पूरी तरह लागू करने के दोनों पड़ोसी देशों के फैसले का स्वागत किया है। 

Advertisment

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'अमेरिका भारत और पाकिस्तान की सेनाओं द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 2003 के संघष विराम समझौते को पूरी तरह कार्यान्वित करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करने का स्वागत करता है।'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान और भारत दोनों के बीच के संबंधों का सामान्य होना दोनों देशों और समूचे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है।'

दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ) ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के प्रयास में संघर्ष विराम समझौते को पूरी तरह लागू करने पर सहमति व्यक्त की। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं के बाद भी भारत सरकार ने रमजान के दौरान एकतरफा सीजफायर का ऐलान किया था।

राजनाथ सिंह ने कहा, 'यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया गया है। मैं समझता हूं कि कश्मीर भी हमारा है और कश्मीरी भी हमारे हैं। रमजान का पावन महीना बिना किसी लोकल व्यक्ति की मौत के ठीक तरह से बीत जाए इसलिए यह फैसला लिया गया है।'

उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि सीजफायर के दौरान अगर आतंकी हमला करते हैं तो सेना के जवान हाथ बांधकर बैठे रहेंगे। आज ही 5 आतंकी मारे गए हैं। यह कोई जरूरी नहीं कि आतंकवादी आपके हर फैसले का समर्थन करेंगे।'

हिन्दी न्यूज चैनल आज तक के एक कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि क्या सुरक्षाबलों की कार्रवाई से पाकिस्तान ने कोई सबक सीखा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा पाकिस्तान ने अब तक कोई सबक नहीं सीखा है लेकिन हालात ऐसे ही रहे तो भविष्य में वो सबक जरूर सीखेगा।

गृह मंत्री सिंह ने कहा, पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच आतंकवाद को पनाह देने वाली जगह के रूप में उजागर हो चुका है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीजफायर के फैसले का समर्थन करते हुए कहा, भारत में रहे पाकिस्तानी मुस्लिम लोगों की उम्मीद को भी पाकिस्तान ने तोड़ दिया है। उन्हें उम्मीद थी कि पाकिस्तान की तरफ से भी ऐसा ही किया जाएगा लेकिन सीमा पर लगातार गोलीबारी कर पाकिस्तान ने अपने ही देश के लोगों की उम्मीदों को तोड़ दिया।

गौरतलब है कि रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि रमजान के दौरान भारत एकतरफा सीजफायर का ऐलान करे जिसे सरकार ने बाद में कुछ सशर्तों के साथ मान लिया था।

और पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा- भारत-आसियान के बीच पहला ब्रिज बना सिंगापुर

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan America US ceasefire agreement
      
Advertisment