logo-image

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस से कहर से पूरा विश्व त्रस्त है. कई देशों में तो अभी भी कोरोना की रफ्तार तेज है. इस बीच अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है कि यूएस की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Updated on: 26 Apr 2022, 10:31 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस से कहर से पूरा विश्व त्रस्त है. कई देशों में तो अभी भी कोरोना की रफ्तार तेज है. इस बीच अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है कि यूएस की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कमला हैरिस के कोरोना संक्रिमत होने से बाइडेन प्रशासन के अन्य लोगों की भी कोविड की चपेट में आने की संभावना है. बताया जा रहा है कि कमला हैरिस के सभी स्टाफ को होम आइसोलेशन में जाने की सलाह दी गई है. 

आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 51.01 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अबतक कुल 62.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11.24 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की. 

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 510,191,435, 6,220,536 और 11,246,449,964 हो गई है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 81,042,367 और 991,572 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.

भारत कोरोना के 43,060,086 मामलों के साथ दूसरा सबसे प्रभावित देश है. सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (30,355,919), फ्रांस (28,508,116), जर्मनी (24,200,596), यूके (22,151,461), रूस (17,880,154), दक्षिण कोरिया (17,009,865), इटली (16,161,339), तुर्की (15,021,151), स्पेन (11,783,973) और वियतनाम (10,563,502) हैं.

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (662,964), भारत (522,223), रूस (367,521), मेक्सिको (324,129), पेरू (212,742), यूके (174,326), इटली (162,781), इंडोनेशिया (156,133) , फ्रांस (146,294), ईरान (140,996), कोलंबिया (139,780), जर्मनी (134,185), अर्जेटीना (128,542), पोलैंड (115,948), स्पेन (103,919) और दक्षिण अफ्रीका (100,303) शामिल हैं.