अमेरिका की सलाह, भारत-चीन सीमा विवाद सुलझाने के लिये करें बेहतर व्यवस्था

सिक्किम में सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध पर अमेरिका ने चिंता जताई है। अमेरिका ने कहा है दोनों देशों को 'कुछ बेहतर व्यवस्था' करनी चाहिये।

सिक्किम में सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध पर अमेरिका ने चिंता जताई है। अमेरिका ने कहा है दोनों देशों को 'कुछ बेहतर व्यवस्था' करनी चाहिये।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमेरिका की सलाह, भारत-चीन सीमा विवाद सुलझाने के लिये करें बेहतर व्यवस्था

सिक्किम में सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध पर अमेरिका ने चिंता जताई है। अमेरिका ने कहा है दोनों देशों को 'कुछ बेहतर व्यवस्था' करनी चाहिये।

Advertisment

भारतीय सैनिकों ने विवादित क्षेत्र में चीन की सड़क निर्माण को रोक दिया था। जिसके बाद पिछले एक महीने से चीन और भारत के सैनिक सिक्किम सेक्टर में डाकोला (डोकलाम) में आमने-सामने हैं।

भारत-चीन के बीच गतिरोद पर पूछे गए सवाल पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा, 'मैं जानती हूं कि अमेरिका वहां की ताजा स्थिति को लेकर चिंतित है।'

उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास है कि दोनों पक्ष एक बेहतर व्यवस्था लेकर मसले का हल निकालेंगे।'

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका मुद्दे को सुलझाने के लिये भारत और चीन को बातचीत करने के लिये सुझाव दे रहा है।

और पढ़ें: डाकोला विवाद: चीनी मीडिया का दावा, भारतीय सीमा के पास चीन ने जमा किए सैनिक और हथियार

चीन का दावा है कि उसके सैनिक डाकोला प्लेटू के अपने इलाके में रोड बना रहा था। साथ ही उसने मांग की है कि भारत अपने सैनिकों को उस क्षेत्र से तत्काल हटाए।

भारत ने चीन से कहा है कि उस इलाके में सड़क निर्माण से वहां की यथास्थिति पर असर पड़ेगा। साथ ही रणनीतिक रूप से भी काफी बदलाव होगा।

और पढ़ें: सिक्किम में चीन के साथ गतिरोध पर विपक्ष सरकार के साथ, कहा- देश की सुरक्षा से समझौता नहीं

Source : News Nation Bureau

US India China Standoff
      
Advertisment