इस वजह से अमेरिका प्रेगनेंट महिलाओं के लिए वीजा पर लगाएगा पाबंदी

ट्रंप प्रशासन वीजा पर कुछ नयी पाबंदी लगाने जा रहा है . इसके तहत ऐसी महिलाओं पर बंदिशें लगायी जाएंगी, जो बच्चों को देने के लिए अमेरिका जाना चाहती हैं ताकि उनके बच्चों को अमेरिकी पासपोर्ट मिल जाए.

ट्रंप प्रशासन वीजा पर कुछ नयी पाबंदी लगाने जा रहा है . इसके तहत ऐसी महिलाओं पर बंदिशें लगायी जाएंगी, जो बच्चों को देने के लिए अमेरिका जाना चाहती हैं ताकि उनके बच्चों को अमेरिकी पासपोर्ट मिल जाए.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
इस वजह से अमेरिका प्रेगनेंट महिलाओं के लिए वीजा पर लगाएगा पाबंदी

donal trump( Photo Credit : (फाइल फोटो))

ट्रंप प्रशासन वीजा पर कुछ नयी पाबंदी लगाने जा रहा है . इसके तहत ऐसी महिलाओं पर बंदिशें लगायी जाएंगी, जो बच्चों को देने के लिए अमेरिका जाना चाहती हैं ताकि उनके बच्चों को अमेरिकी पासपोर्ट मिल जाए. घटनाक्रम से वाकिफ दो अधिकारियों ने बताया कि विदेश विभाग बृहस्पतिवार को इस नियम को जारी करेगा. नए नियम से गर्भवती महिलाओं के लिए पर्यटन वीजा पर यात्रा करना कठिन होगा. नियम के एक मसौदे में कहा गया है कि उन्हें वीजा हासिल करने के लिए 'काउन्सिलर ऑफिसर' को समझाना होगा कि अमेरिका आने के लिए उनके पास कोई और वाजिब कारण है.

और पढ़ें: इंफाल में हुआ आईईडी ब्लास्ट, सुरक्षाकर्मियों ने घेरा इलाका

Advertisment

प्रशासन आव्रजन के सभी प्रारूपों पर बंदिश लगा रहा है लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खासकर 'जन्मजात नागरिकता' के मुद्दे पर कड़ा रूख अपनाया है. इसके तहत गैर अमेरिकी नागरिकों के बच्चों को अमेरिका में जन्म लेने के साथ मिलने वाली नागरिकता के अधिकार को खत्म करना है. ‘बर्थ टूरिज्म’ अमेरिका और विदेशों में काफी फल-फूल रहा है.

अमेरिकी कंपनियां इसके लिए विज्ञापन भी देती हैं और होटल के कमरे और चिकित्सा सुविधा आदि के लिए 80,000 डॉलर तक वसूलती हैं . रूस और चीन जैसे देशों से कई महिलाएं बच्चे को जन्म देने के लिए अमेरिका आती हैं. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका इस तरह के चलन के खिलाफ कदम उठा रहा है . 

world news in hindi America Donald Trump visa Pregnant women US America Visa
Advertisment