डोनाल्ड ट्रंप की तुलना हिटलर से करने पर टीचर सस्पेंड

इस मामले में टीचर ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है, वो तथ्यों के आधार पर बोला है।

इस मामले में टीचर ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है, वो तथ्यों के आधार पर बोला है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप की तुलना हिटलर से करने पर टीचर सस्पेंड

फाइल फोटो

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से करने पर एक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisment

65 साल के हिस्ट्री टीचर फ्रैंक नावार्रो माउंटेन व्यू हाई स्कूल में पढ़ाते हैं। एडमिनिस्ट्रेशन को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पैरेंट्स ने एक मेल किया। इसमें जिक्र किया गया कि फ्रैंक ने क्लास में ट्रंप की तुलना हिटलर से की।

वहीं, इस मामले में फ्रैंक नावार्रो का कहना है कि स्कूल के अधिकारियों से उन्होंने बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। साथ ही क्लास में दिए गए उनके लेक्चर को भी रिव्यू करने से मना कर दिया। फ्रैंक ने आगे सफाई देते हुए कहा, 'ऐसा लग रहा है कि जैसे हम मुक्त भाषण को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने क्लास में जो कुछ भी बोला, वो तथ्यों के आधार पर कहा। यह प्रचार-प्रसार या पक्षपात नहीं है।

स्कूल के सुपरिटेंडेंट जेफ हार्डिंग ने कहा कि ये घटना बीते गुरुवार को हुई है। हालांकि, उन्होंने पैरेंट्स की शिकायत के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया।

HIGHLIGHTS

  • 40 साल से स्कूल में पढ़ा रहा था टीचर
  • टीचर ने कहा कि तथ्यों के आधार पर की तुलना

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Hitler
      
Advertisment