/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/05/90-trump.jpg)
File photo
अमेरिकी प्रशासन ने सभी सात मुस्लिम देशों की अमेरिका यात्रा पर लगा प्रतिबंध वापस ले लिया है। इससे पहले अमेरिका के सिएटल में एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी थी, जिसके तहत उन्होंने सात मुस्लिम देशों से यहां प्रवेश पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
अधिकारी ने प्रतिबंध वापस की जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों ने अब तक अपने वीजा रद्द नहीं करवाएं हैं अब वे अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। मगर ये ज़रूरी है कि उनका वीजा दूसरी तरह से वैध हो।
ये भी पढ़ें- शरणार्थियों पर ट्रंप के आदेश के बाद पांच साल के ईरानी बच्चे को एयरपोर्ट पर रोका गया
विदेश विभाग के अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन गह सुरक्षा विभाग और हमारी कानूनी टीमों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि वाशिंगटन प्रांत के अटॉर्नी जनरल की ओर से दायर शिकायत की पूरी समीक्षा की जा सके।
ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के आदेश के खिलाफ सबसे पहले वाशिंगटन राज्य ने अपील दायर की थी। बाद में मिनेसोटा ने भी इसका समर्थन किया था। फर्गुसन ने ट्रंप के इस आदेश को गैर-कानूनी और असंवैधानिक करार दिया, क्योंकि यह धर्म के आधार पर लोगों में भेदभाव करता है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने बैन की 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों की एंट्री
Source : News Nation Bureau