logo-image

ईरान में प्रदर्शनकारी हुए गिरफ्तार, अमेरिका ने की निंदा

अमेरिकी विदेश विभाग ने ईरान में महंगाई और बेरोज़गारी का विरोध कर रहे थे दर्जनों प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है।

Updated on: 30 Dec 2017, 09:21 AM

नई दिल्ली:

अमेरिकी विदेश विभाग ने ईरान में महंगाई और बेरोज़गारी का विरोध कर रहे थे दर्जनों प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है।

विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नौरेट ने कहा ईरान में चल रहे प्रदर्शन पर अमेरिका नज़र बनाए हुए है। उन्होंने कहा, 'सभी देशों से कहता हूं कि वो ईरान के लोगों और उनकी बुनियादी ज़रूरतों और भ्रष्टाचार के खात्मे की मांग का समर्थन करें।'

उन्होंने कहा, 'ईरान के नेताओं ने आर्थिक और संपन्न इतिहास वाले देश को आर्थिक रुप से कमज़ोर बना दिया है। इसका मुखिया हिंसा, खूनखराबा और परेशानियों का निर्यात करता है।'

उन्होंने कहा, 'जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि ईरान के नेताओं से ईरान के लोग ही पीड़ित हैं।'

और पढ़ें: लखनऊ: मदरसा में यौन शोषण का आरोप, 51 लड़कियों को छुड़ाया गया

मशाद और दूसरे शहरों की सड़कों पर सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। एक अधिकारी ने बताया कि 52 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

इन लोगों को सरकार के खिलाफ कडे नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

और पढ़ें: हाफिज सईद की रैली में दिखे फिलीस्तीनी राजदूत, भारत ने जताया विरोध