भारत-पाकिस्तान संबंधों को सामान्य करें: अमेरिका

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तल्खी बढ़ चुकी है। इस बीच व्हाइट हाउस के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान को एक साथ मिलकर रिश्तों की कड़वाहट दूर करनी चाहिए।

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तल्खी बढ़ चुकी है। इस बीच व्हाइट हाउस के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान को एक साथ मिलकर रिश्तों की कड़वाहट दूर करनी चाहिए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
भारत-पाकिस्तान संबंधों को सामान्य करें: अमेरिका

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तल्खी बढ़ चुकी है। इस बीच व्हाइट हाउस के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान को एक साथ मिलकर रिश्तों की कड़वाहट दूर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों को बातचीत के जरिए टेंशन को कम किया जा सकता है।

Advertisment

टोनर ने कहा कि हमने संयुक्त राष्ट्र में दोनों देशों का भाषण सुना है। हमारी कोशिश रही है कि भारत और पाकिस्तान आपसी रिश्तों को सामान्य रखें।

आपको बता दें की सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा(यूएनजीए) को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी। और पाक के सभी आरोपों का जवाब दिया था। उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा था कि पड़ासी मुल्क के आतंक से दुनिया परेशान है। सुषमा ने कहा था, 'जिनके घर शीशे के हों, उन्हें दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए। इससे पहले नवाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर कई आरोप लगाए थे।

वहीं मार्क ने भारत-अमेरिका और पाकिस्तान रूस के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर कहा कि यह कोई जैसे-को-तैसा जवाब देने के लिए नहीं है। यह आपसी रिश्तों के आधार पर किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा भारत से नजदीकी रिश्ता रहा है।

Source : News Nation Bureau

US INDIA pakistan
Advertisment