अमेरिका ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। विदेश नीति के हितों के उलट काम करने का आरोप लगाते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े सात प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अमेरिका के कॉमर्स विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एक्सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन रेगुलेशन (ईएआर) की सूची में शामिल इन उपक्रमों को अमेरिकी हितों के विरुद्ध पाया गया है। सभी सातों को पाकिस्तान के ही अंदर के उपक्रमों की सूची में जगह दी गई है।
पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' की खबर के मुताबिक, अमेरिका ने जिन प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध की घोषणा की है उसमें अहद इंटरनैशनल, एयर वेपन्स कॉम्प्लेक्स, इंजिनियरिंग सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, मैरीटाइम टेक्नॉलजी कॉम्प्लेक्स नैशनल इंजिनियरिंग ऐंड साइंटिफिक कमिशन, न्यू ऑटो इंजिनियरिंग और यूनिवर्सल टूलिंग सर्विसेज शामिल हैं।
पाकिस्तान ने अपने परमाणु या मिसाइल कार्यक्रम में किसी भी तरह की गड़बड़ी की बात से हमेशा इनकार किया है। रिपोर्ट में कहा गया कि वह इस बात का सत्यापन नहीं कर पा रहा कि नोटिफिकेशन में दिए गए नाम या पते सही हैं और ये किसी भी रूप में देश के मिसाइल कार्यक्रम से संबंधित हैं।
और पढ़ें: पाकिस्तान की गुहार, कहा सिंधु समझौते पर वादे से नहीं मुकर सकता विश्व बैंक
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े सात प्रतिष्ठानों पर US ने लगाया प्रतिबंध
- ईएआर की सूची में शामिल 7 उपक्रमों को US हितों के विरुद्ध पाया गया
- अमेरिका ने प्रतिष्ठानों को अपने विदेश नीति के हितों के उलट काम करते हुए पाया
Source : News Nation Bureau