खत्म हुआ अमेरिकी शटडाउन, वोटिंग के लिए तैयार हुए डेमोक्रेट्स

अमेरिकी में सरकारी कामकाज के ठप होने के बाद सत्तारुढ़ रिपब्लिकन और विपक्षी डेमोक्रेट्स के बीच सहमति बन गई है।

अमेरिकी में सरकारी कामकाज के ठप होने के बाद सत्तारुढ़ रिपब्लिकन और विपक्षी डेमोक्रेट्स के बीच सहमति बन गई है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
खत्म हुआ अमेरिकी शटडाउन, वोटिंग के लिए तैयार हुए डेमोक्रेट्स

खत्म हुआ अमेरिकी शटडाउन , डेमोक्रेट्स वोटिंग के लिए तैयार (फाइल फोटो)

अमेरिकी में सरकारी कामकाज के ठप होने के बाद सत्तारुढ़ रिपब्लिकन और विपक्षी डेमोक्रेट्स के बीच सहमति बन गई है।

Advertisment

सीनेटर स्कमर के मुताबिक, 'डेमोक्रेट्स ठप पड़े सरकार कामकाज को बहाल करने की दिशा में वोटिंग के लिए तैयार हो गए हैं।' 

गौरतलब है कि अमेरिकी सीनेट के सरकारी खर्च संबंधी विधेयक को खारिज कर दिए जाने के कारण अमेरिकी सरकार का कामकाज शनिवार को औपचारिक रूप से बंद हो गया था।

इसके बाद सीनेटर इस विधेयक पर सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सीनेटर कामबंदी के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं।

और पढ़ें: अमेरिकी सरकार ठप, भारतीय निर्यात को झटका: ईईपीसी

डेमोक्रेट सांसद चाहते हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बजट पर सहमति के लिए पहले आव्रजन पर चर्चा करें लेकिन रिपब्लिकन का कहना है कि इस संबंध में कोई समझौता संभव नहीं है। इस वजह से अल्पकालिक व्यय विधेयक पारित नहीं हुआ और सभी सरकारी सेवाएं ठप पड़ गईं।

ट्रंप ने इस गतिरोध को खत्म करने के लिए सामान्य बहुमत वोट का आह्वान किया है।

सीनेट के नियमों के तहत विपक्षियों द्वारा खड़े किए गए अवरोधों को दूर करने के लिए विधेयक को 100 सदस्यीय सदन में 60 वोटों की जरूरत है।

सीनेट में रिपब्लिकन के पास मौजूदा समय में 51 सीनेटर हैं और इस बजट को पारित करने के लिए कुछ डेमोक्रेट के सहयोग की भी जरूरत होगी।

लेकिन, ट्रंप का कहना है कि बहुमत वोट हासिल करने के लिए 'न्यूक्लियर' विकल्प जरूरी है। न्यूक्लियर विकल्प एक संसदीय प्रक्रिया है, जिसके तहत अमेरिकी सीनेट किसी भी नियम को निरस्त कर सकती है।

शटडाउन की वजह से देश भर में संघीय सेवाएं ठप हैं और हजारों की संख्या में संघीय कर्मचारी अवैतनिक छुट्टी पर चले गए हैं।

देश में आखिरी बार 2013 में 16 दिनों के लिए सरकारी कामकाज ठप पड़ा था।

और पढ़ें: नोटबंदी-GST के असर को पीछे छोड़ 2018 में सबसे मजबूत इकॉनमी होगा भारत, 7.4% होगी GDP: IMF

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी में सरकारी कामकाज के ठप होने के बाद सत्तारुढ़ रिपब्लिकन और विपक्षी डेमोक्रेट्स के बीच सहमति बन गई है
  • सीनेटर स्कमर के मुताबिक डेमोक्रेट्स ठप पड़े सरकार कामकाज को बहाल करने की दिशा में वोटिंग के लिए तैयार हो गए हैं 

Source : News Nation Bureau

Donald Trump US Government Republican Democrats US Shut Down
Advertisment