पाकिस्तान सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सहायता बंद किए जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा है कि अमेरिका अफ़गानिस्तान में फेल होने का ठीकरा पाकिस्तान पर न फोड़े।
उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक़ नहीं कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में अपना सब कुछ त्याग दिया।
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण राज्य मंत्री ने ट्रंप द्वारा पाबंदी लगाए जाने के बाद ये बयान दिया है।
उन्होंने अमेरिका द्वारा पाकिस्तान पर लगाए गए आरोप पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पाकिस्तान आर्मी प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ ग़फूर ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि अमेरिका ने हमें जो भी वित्तीय सहायता दी है वो पाकिस्तान द्वारा अलक़ायदा के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए दी है।'
विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को आगाह करते हुए कहा, 'वो आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका का दुष्प्रचार करना बंद करे। सहयोगी देश इस तरह एक दूसरे को धमकी नहीं देते।'
वहीं पाकिस्तान रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'पाकिस्तान ने अमेरिका को आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में पूरा सहयोग दिया है। फिर चाहे वो संचार का माध्यम देने की बात हो, मिलिट्री बेस देने की बात हो या फिर इंटिलेंस द्वारा मदद देने की बात। हमने पिछले 16 सालों से अलक़ायदा को ध्वस्त करने के लिए अमेरिका की पूरी मदद की है। लेकिन इसके बदले में उन्होंने फटकार और धोखा दिया है। उन्होंने सीमा पार चल रहे आतंकी ठिकानों जहां से पाकिस्तानी नागरिको की हत्या की जाती है को हमेशा ही नज़र अंदाज़ किया है।'
नए साल पर डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान को फटकार, कहा- हमें बेवकूफ मत समझो
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से अब कोई मदद नहीं मिलेगी।
ट्रंप ने कहा कि जिन आतंकवादियों को हम अफगानिस्तान में तलाश रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान ने अपने यहां सुरक्षित आश्रय दे रखा है।
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'पिछले 15 सालों से पाकिस्तान अमेरिका को बेवकूफ बनाकर 33 अरब डॉलर की सहायता प्राप्त कर चुका है और उसने बदले में हमें सिर्फ झूठ और धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया, वह हमारे नेताओं को बेवकूफ समझता है।'
उन्होंने कहा, 'वे उन आतंकियों को सुरक्षित पनाह मुहैया करा रखे हैं, जिन्हें हम अफगानिस्तान में तलाश रहे हैं। बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
अमेरिका के फैसले से नाराज़ पाकिस्तान ने कहा- इंशाल्लाह ट्रंप के ट्वीट का जल्द देंगे जवाब
Source : News Nation Bureau