अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमले पर भारत ने जताई चिंता, ट्रंप सरकार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने हरनिश पटेल और दीप राय की हत्या का मामला अमेरिकी प्रशासन से उठाया है और भारतीयों की सुरक्षा की मांग की है।

अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने हरनिश पटेल और दीप राय की हत्या का मामला अमेरिकी प्रशासन से उठाया है और भारतीयों की सुरक्षा की मांग की है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमले पर भारत ने जताई चिंता, ट्रंप सरकार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर भारत ने अमेरिकी प्रशासन से गहरी चिंता व्यक्त की है। अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने हरनिश पटेल और दीप राय की हत्या का मामला अमेरिकी प्रशासन से उठाया है और भारतीयों की सुरक्षा की मांग की है।

Advertisment

रविवार को अमेरिका में एक भारतीय पर नस्लीय हमला हुआ था। हमलावर ने 39 साल के एक सिख युवक दीप राय को गोली मार दी थी। हमलावर ने गोली मारने से पहले कहा 'अपने देश वापस जाओ।'

इससे पहले 22 फरवरी को कंसास में हुए नस्लीय हमले में एक और भारतीय इजीनियर कुचिभोटला की मौत हो गई थी।

य़े भी पढ़ें: यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को शरणार्थी बैन के संशोधित आदेश पर लगा सकते हैं मुहर

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी है, 'हाल ही में हरनिश पटेल और दीप राय पर हुए हमले के देखते हुए भारत ने अमेरिकी प्रशासन से गहरी चिंता व्यक्त की है।.., भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये सरना ने भारतीयों की सुरक्षा दुरुस्त करने की भी मांग की है।'

अमेरिका ने भी आश्वासन दिया है कि सभी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और पीडितों को न्याय दिलाई जा सके।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ताजा घटना में 39 वर्षीय पीड़ित को उसके घर के सामने गोलियां मारी गई हैं। हमलावर श्वेत था और उसने आंशिक रूप से अपना चेहरा ढका हुआ था। केंट पुलिस प्रमुख केन थॉमस ने शनिवार सुबह कहा, 'हम अभी जांच के शुरुआती चरण में हैं। हम इसे एक बहुत ही गंभीर घटना के रूप में देख रहे हैं।'

य़े भी पढ़ें: 'उन्हें पीएम मोदी और सुषमा स्‍वराज पर गर्व था' अमेरिका में मारे गए इंजीनियर श्रीनिवास की पत्‍नी ने लिखा भावुक फेसबुक पोस्‍ट

अमेरिका में नस्लीय हमले में घायल दीप राय को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दुख जताया।

उन्होंने ट्वीट किया,' मुझे इस हमले के बारे में जानकर दुख हुआ। मैंने दीप के पिता हरपाल सिंह से बात की है। उन्होंने बताया है कि उनके बेटे को हाथ में गोली लगी है लेकिन अब वह खतरे से बाहर है।'

अमेरिकन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इन हमलों पर चिंता जताई है। साथ ही मांग की है कि प्रशासन ये बताए कि हमला नस्लीय नहीं था।

य़े भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय सिख दीप राय पर नस्लीय हमला, सुषमा स्वराज ने जताया दुख

एजीपीसी के कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रितपाल सिंह ने कहा, '39 साल के युवक को गोली मारी गई, ये एक गंभीर मामला है। एफबीआई और पुलिस इस मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़ित अपनी गाड़ी में आई खराबी को ठीक कर रहा था जब उसे गोली मारी गई। हम जांच एजेंसियों से जानने चाहते हैं, कि ये नस्ली हमला था या नहीं साथ ही इस मामले की अमेरिकी कानून के अंतर्गत जांच की मांग भी करते हैं।' 

अमेरिका में नस्लीय हमले में घायल दीप राय को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया,' मुझे इस हमले के बारे में जानकर दुख हुआ। मैंने दीप के पिता हरपाल सिंह से बात की है। उन्होंने बताया है कि उनके बेटे को हाथ में गोली लगी है लेकिन अब वह खतरे से बाहर है।'

Source : News Nation Bureau

US Government FBI Kent shooting MEA Indian amb to US
      
Advertisment