अमेरिका में फिर से मास शूटिंग, हमलावर समेत 4 की मौत; कई घायल

अमेरिका में मास शूटिंग की एक और वारदात सामने आ रही है, जिसमें हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर कई लोगों की जान ले ली. खबर लिखे जाने तक तीन लोगों की मौत हमलावर की गोली से हुई, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

अमेरिका में मास शूटिंग की एक और वारदात सामने आ रही है, जिसमें हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर कई लोगों की जान ले ली. खबर लिखे जाने तक तीन लोगों की मौत हमलावर की गोली से हुई, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

author-image
Shravan Shukla
New Update
USA Mass Shooting

USA Mass Shooting ( Photo Credit : Twitter/ANI)

अमेरिका में मास शूटिंग की एक और वारदात सामने आ रही है, जिसमें हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर कई लोगों की जान ले ली. खबर लिखे जाने तक तीन लोगों की मौत हमलावर की गोली से हुई, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस हमले में घटनास्थल पर मौजूद एक सिविलियन ने ही हमलावर को मार गिराया. इस तरह से इस मास शूटिंग में अब तक 4 लोग मारे जा चुके हैं. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने गोलियां चलाने के लिए भीड़भाड़ वाली जगह को चुना. 

हमलावर को आम नागरिक ने मार गिराया

Advertisment

ये मास शूटिंग अमेरिका के इंडियाना स्टेट में हुई. जहां ग्रीनवुड पार्क मॉल के फूड कोर्ट में हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग की चपेट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग आ गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वहीं मौजूद एक आम अमेरिकी नागरिक ने तुरंत ही हमलावर को मार गिराया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक हमलावर समेत 4 लोगों की जान जा चुकी थी. 

स्थानीय मेयर ने की वीभत्स हमले की पुष्टि

इंडियाना स्टेट के स्थानीय काउंटी के मेयर मार्क डब्ल्यू मायर्स ने बताया कि ये वारदात रविवार की शान को ग्रीनवुक पार्क मॉल में हुई. फिलहाल खतरे का खात्मा हो चुका है. उन्होंने तीन आम नागरिकों के मारे जाने और तीन के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका में मास शूटिंग की वारदात
  • हमलावर समेत 4 लोगों की मौत
  • आम अमेरिकी नागरिक ने हमलावर को किया ढेर
Mass Shooting United States of America US Shooting
Advertisment