अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी चुनाव के दौरान रूस की भूमिका की जांच के लिए कई कदम उठाने की तैयारी में है। इन कदमों की घोषणा जल्द की जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओबामा इस मुद्दे पर गंभीर हैं और अपने शासनकाल के ख़त्म होने से पहले इसकी जांच ख़त्म करवाना चाहते हैं।
कई डेमोक्रेटिक नेताओं का मानना है कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस ने साइबर हैकिंग की थी जिससे उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में आगे होने के बावजूद हिलेरी जीत नहीं सकी थी।
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ई-मेल्स हैकिंग मामले को उछालकर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार क्लिंटन की छवि को खराब करने की कोशिश की गई, जिसका सीधा फायदा डोनाल्ड ट्रंप को हुआ था। अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इन कदमों की घोषणा जल्द की जा सकती है।
और पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप अब नहीं चलाएंगे हिलेरी क्लिंटन पर मुक़दमा
Source : News Nation Bureau