Advertisment

अमेरिका ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- शांति कायम करने में दें पीएम मोदी का साथ

अमेरिका ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और संयुक्त राष्ट्र सहित दक्षिण एशिया में अमन कायम करने की कोशिश कर रहे हर किसी का समर्थन करे.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अमेरिका ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- शांति कायम करने में दें पीएम मोदी का साथ

अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में हमेशा से ही ऐतिहासिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर तनाव रहा है. आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे को लेकर आज तक पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिला है. इस बीच अब अमेरिका ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और संयुक्त राष्ट्र सहित दक्षिण एशिया में अमन कायम करने की कोशिश कर रहे हर किसी का समर्थन करे.

अमेरिका ने आगे कहा कि अगर अफगानिस्तान में युद्ध खत्म करना है, तो पड़ोसी देश पाकिस्तान को तालिबान के साथ शांति वार्ता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. पेंटागन में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत करने के दौरान पत्रकारों के सवाल पर मैटिस ने यह बात कही.

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के मुद्दे पर बात की और कहा कि कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने के लिए जंग की नहीं बातचीत की ज़रूरत है. जब तक कोई बातचीत शुरू नहीं होती, तब तक कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा नहीं की जा सकती हैत बता दें कि निर्मला सीतारमण पांच दिनों की अमेरिका यात्रा पर हैं.

इस बीच, भारत और अमेरिका अपने रक्षा और सुरक्षा संबंध तेजी से आगे बढ़ाने पर राजी हुए हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से निर्मला सीतारमण की मुलाकात के दौरान यह सहमति बनी.

Source : News Nation Bureau

US News Pakistan News United Nations United States Narendra Modi Donald Trump jim Mattis imran-khan pakistan modi news
Advertisment
Advertisment
Advertisment