भारतीय मूल की निक्की हेली होंगी UN में अमेरिकी राजदूत, सीनेट की कमेटी ने दी मंजूरी

भारतीय मूल की निक्की हेली होंगी UN में अमेरिकी राजदूत, सीनेट की कमेटी ने दी मंजूरी

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
भारतीय मूल की निक्की हेली होंगी UN में अमेरिकी राजदूत, सीनेट की कमेटी ने दी मंजूरी

निक्की हेली (फाइल फोटो)

साउथ कैरोलिना की गवर्नर निक्‍की हेली संयुक्‍त राष्‍ट्र (यूएन) में अमेरिकी राजदूत होंगी। सीनेट की एक प्रमुख समिति ने भारतीय मूल की हेली के नाम पर मंजूरी दी है। हेली के नामांकन को सीनेट विदेश संबंध समिति ने ध्वनिमत से मंजूर किया। अब उनके नामांकन को मतदान के लिए सीनेट में रखा जाएगा।

Advertisment

सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद हेली अमेरिका में किसी भी राष्ट्रपति के कार्यकाल में कैबिनेट स्तर पर सेवा देने वाली पहली भारतीय अमेरिकी होंगी।

यह संभावना भी जताई जा रही थी कि 44 वर्षीय हेली को अमेरिका का अगला विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्राइमरी में हेली ट्रंप की आलोचक रहीं और मार्को रुबियो के खेमे में थीं। आम चुनाव से ठीक पहले उन्होंने ट्रंप खेमे में कदम रखा और सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वो अरबपति ट्रंप वोट देंगी।

और पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से की फोन पर बात

और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने टीटीपी समझौते से बाहर निकलने के आदेश पर किया दस्तखत, ओबामा की विदेश नीति को दिया पहला 'झटका'

Source : News Nation Bureau

US Senate Indian American United Nations Donald Trump UN Ambassador Nikki Haley
      
Advertisment