logo-image

ट्रंप की पसंद टेरी को चीन में अमेरिकी राजदूत के लिए सीनेट ने दी मंजूरी

अमेरिकी सीनेट ने चीन में अमेरिका के राजदूत के रुप में ट्रंप की पसंद टेरी ब्रैनस्टैड को अपनी मंजूरी दे दी है। सीनेट की विदेश संबंध समिति ने मंगलवार को आयोवा के गर्वनर टेरी ब्रैनस्टैड को चीन में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में मंजूरी दी।

Updated on: 10 May 2017, 01:18 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी सीनेट ने चीन में अमेरिका के राजदूत के रुप में ट्रंप की पसंद टेरी ब्रैनस्टैड को अपनी मंजूरी दे दी है। सीनेट की विदेश संबंध समिति ने मंगलवार को आयोवा के गर्वनर टेरी ब्रैनस्टैड को चीन में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में मंजूरी दी।

ब्रैनस्टैड को राजदूत बनाए जाने के लिए पूरे सीनेट की मंजूरी मिलनी जरूरी है, हालांकि अभी इसके लिए सीनेट में मतदान नहीं हुआ है। ब्रैनस्टैड (70) अमेरिका के सबसे लंबे समय से सेवारत गवर्नर हैं और उन्होंने चीन के साथ अमेरिका के रिश्ते की मजबूती के लिए अहम भूमिका निभाई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिसंबर 2016 में उन्हें चीन में अमेरिका के भावी राजदूत के रूप में नामित किया था। 

मून जे इन ने ली दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति पद की शपथ

पिछले सप्ताह राजदूत के रूप में उन्हें मंजूरी दिए जाने की बैठक के दौरान ब्रैनस्टैड ने कहा था कि राजदूत नियुक्त किए जाने पर वह अमेरिका और चीन के रिश्ते को और प्रगाढ़ करने के लिए काम करेंगे।

ब्रैनस्टैड ने कहा, 'आयोवा के गवर्नर के तौर पर मैंने दोनों देशों के बीच सकारात्मक और स्वस्थ व्यापारिक रिश्तों के महत्व पर बल दिया।' ब्रैनस्टैड ने साथ ही कहा कि दोनों देशों को प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर साथ मिलकर काम करना चाहिए।

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें