चीन के साथ रिश्ता 'बेहद महत्वपूर्ण': अमेरिका

अमेरिका के लिए चीन के साथ रिश्ता बेहद महत्वपूर्ण है।

अमेरिका के लिए चीन के साथ रिश्ता बेहद महत्वपूर्ण है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चीन के साथ रिश्ता 'बेहद महत्वपूर्ण': अमेरिका

File photo- Getty Image

अमेरिका ने कहा है कि चीन के साथ उसका रिश्ता बेहद महत्वपूर्ण है और सरकार एशियाई देश के साथ अपने रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाना चाहती है।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के कार्यवाहक प्रवक्ता मार्क टोनर ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार को विदेश मंत्रालय की पहली प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'अमेरिका के लिए चीन के साथ रिश्ता बेहद महत्वपूर्ण है। हम चीन के साथ अपने रिश्ते को और अधिक सकारात्मक बनाना चाहते हैं।'

टोनर ने कहा, 'हम उन क्षेत्रों पर विचार कर रहे हैं, जिनमें हम चीन के साथ समन्वय बढ़ा पाएं।'

टोनर ने एक चीन नीति के प्रति समर्थन को भी फिर से दोहराते हुए कहा, 'चीन और ताइवान से संबंधित मुद्दों पर हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं है।'

प्रवक्ता ने साथ ही कहा कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भी इस नीति की फिर से पुष्टि की है और राष्ट्रपति ट्रंप ने फरवरी में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ फोन पर हुई बातचीत में भी कहा था कि वह एक चीन नीति का सम्मान करते हैं।

Source : IANS

china US US-China Relation
      
Advertisment