logo-image

अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के मुद्दे को हल करने की दी नसीहत

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव को हल करने के लिए अमेरिका ने बुधवार को अपनी राय दी।

Updated on: 28 Feb 2018, 08:09 AM

नई दिल्ली:

अमेरिका ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान को बातचीत से आपसी मुद्दे सुलझाने की नसीहत दी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा को लेकर जो भी विवाद है उसे साथ बैठकर बातचीत से सुलझाना चाहिए।'

बैठक में अमेरिकी कांग्रेस के शीर्ष अमेरिकी जनरल ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव मुद्दे को उठाया।

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव मुद्दे को कम करने के लिए अमेरिका क्या भूमिका निभा सकता है।

जवाब में हिथर ने कहा कि हमें लगता है कि भारत और पाकिस्तान को आराम से बैठकर इस मुद्दे पर बात करने की आवश्यकता है।

यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल जोसेफ वोटेल ने सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के समक्ष अपनी गवाही में कहा, 'भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु  शक्ती संपन्न देश है इसलिए दोनों देशों के बीच स्थायी तनाव ठीक नहीं है।'

आपको बता दें कि आए दिन नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी गतिविधियां होती रहती है। साथ ही कश्मीर में आए दिन तनाव की खबरें आती रहती हैं।

भारतीय सेना ने इस बारे में पाकिस्तान को कई बार चेताया है। इतना ही नहीं भारत ने पर्याप्त सबूत सौंपे हैं जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

हालांकि पाकिस्तान हमेशा ही इसे झुठलाता रहा है।

और पढ़ेंः वित्त मंत्रालय का सरकारी बैंकों को निर्देश, 50 करोड़ से अधिक के NPA की करें जांच, CBI को भी बताएं