अमेरिका ने उत्तर कोरिया के दो अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध, मिसाइल कार्यक्रम में निभाते हैं अहम रोल

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले दो अधिकारियों पर कुछ और प्रतिबंध लगा दिए हैं।

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले दो अधिकारियों पर कुछ और प्रतिबंध लगा दिए हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अमेरिका ने उत्तर कोरिया के दो अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध, मिसाइल कार्यक्रम में निभाते हैं अहम रोल

संयुक्त राज्य अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने बताया कि मंगलवार को अमेरिका ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले दो अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Advertisment

ट्रेजरी ने बताया कि उत्तर कोरिया के इन दो अधिकारियों का नाम पिछले शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक नए प्रस्ताव में नामित किया गया था।

ट्रेजरी ने कहा,' हम उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों में शामिल नेताओं पर प्रतिबंध लगाकर उसे अलग-थलग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के पीछे किम जोंग-सिक और री प्योंग-चोल का हाथ है।

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के नए प्रतिबंधों पर जताया विरोध, कहा- यह 'एक्ट ऑफ वॉर' है

रिपोर्टस के अनुसार ठोस ईंधन से चलने वाली मिसाइल विकसित करने में किम जोंग-सिक की अहम भूमिका मानी जाती है, जबकि अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल हासिल करने के पीछे कथित रूप से री प्योंग-चोल का दिमाग है।

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच तनाव तब बढ़ा जब 28 नवंबर को उत्तर कोरिया द्वारा सबसे लंबे रेंज के अंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था, जिसमें कहा गया था कि यह सभी बड़े अमेरिकी शहरों को तबाह करने में सक्षम है।

इससे पहले अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सर्वसम्मति से प्रतिबंध पारित किया जिसके तहत उत्तर कोरिया के लिए डीजल और केरोसिन सहित लगभग 90 प्रतिशत रिफाइंड पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध लगेगा।

और पढ़ें: उत्तर कोरिया ने खुद को बताया दुनिया का सबसे ताकतवर परमाणु देश: UN

Source : News Nation Bureau

North Korea Us Sanctions on North Korea US sanctions two N Koreans over missile program
      
Advertisment