/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/11/trumparchive-190630906-6-85-5-62.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने 'उत्तर कोरिया में मानवाधिकारों के दुरुपयोग और सेंसरशिप के कारण' तीन उत्तर कोरियाई नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को वित्त विभाग ने मानवाधिकार दिवस के मौके पर उत्तर कोरियाई सरकार से जुड़े तीन वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिबंधित कर दिया. वित्त मंत्री स्टीवन म्नुशिन ने एक बयान में कहा, 'ये प्रतिबंध अमेरिका द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समर्थन और सेंसरशिप और मानवाधिकारों के दुरुपयोग के विरोध को बताते हैं.'
यह प्रतिबंध ऐसे समय में लगाए गए हैं जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ 2019 में दूसरी मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं. इससे पहले जून में दोनों ने सिंगापुर में मुलाकात की थी.
Source : IANS