/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/14/22-shooting.jpg)
सैन फ्रांसिस्को में गोलीबारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में बुधवार को एक कूरियर कंपनी के पास हुई फायरिंग में कम से कम चार लोगों के मारे जाने की खबर हैं। साथ ही कई लोग घायल हुए हैं। अटकलें हैं कि इन घायलों में फायरिंग करने वाला संदिग्ध दोषी भी शामिल हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना पोर्टेरो हिल के पास यूनाइटेड पोस्टल सर्विस फैसिलिटी (यूपीएस) कार्यालय पर हुई।
सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कई घायल मरीजों को अस्पताल लाया गया है।
इस बीच यूपीएस के प्रवक्ता ने बताया है कि फायरिंग करने वाला यहीं का कर्मचारी था। हालांकि अभी विस्तृत जानकरी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने फिलहाल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर छिपने की सलाह दी है।
#SFPD is conducting a building search. Please continue to avoid the area and shelter in place until we have further information. #SF
— San Francisco Police (@SFPD) June 14, 2017
इससे पहले अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में भी जीओपी बेसबॉल अभ्यास मैच के दौरान एक प्रमुख अमेरिकी रिपब्लिकन राजनीतिज्ञ और उनके कई कांग्रेस सहयोगियों को एक बंदूकधारी ने गोली मारने की खबर आई थी। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के स्टीव स्कैलीज (51) को कमर में गोली लगी। अस्पताल में उनकी सर्जरी की जा रही है और उनकी स्थिति बेहतर है।
Source : News Nation Bureau