H-1B वीजा धारकों में हर तीसरा व्यक्ति भारतीय: US रिपोर्ट

5 अक्टूबर तक अमेरिका में H-1 बी वीजा रखने वालों की संख्या 4,19,637 थी. इनमें से 3,09,986 भारतीय मूल के नागरिक हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
H-1B वीजा धारकों में हर तीसरा व्यक्ति भारतीय: US रिपोर्ट

H-1B वीजा धारकों में हर तीसरा व्यक्ति भारतीय

अमेरिका में H-1बी वीजा रखने वाले हर चार में से तीन व्यक्ति भारतीय नागरिक हैं. अमेरिका की एक आधिकारिक रपट में यह जानकारी दी गयी है. अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) की ‘H-1बी पेटिशन्स बाई जेंडर एंड कंट्री ऑफ बर्थ फिस्कल ईयर 2018’ रिपोर्ट के मुताबिक, पांच अक्टूबर तक अमेरिका में H-1 बी वीजा रखने वालों की संख्या 4,19,637 थी. इनमें से 3,09,986 भारतीय मूल के नागरिक हैं.

Advertisment

H-1 बी वीजा प्राप्त करने वाले भारतीयों में स्त्री-पुरूष असमानता बहुत अधिक है. 

विशेष सुविधा वाला यह वीजा रखने वाले 3,09,986 भारतीयों में केवल 63,220 यानी 20 प्रतिशत महिलाएं हैं. वहीं 2,45,517 यानी 79.2 प्रतिशत पुरूष हैं. H-1बी वीजा रखने वाले 1,249 लोगों को लापता या अन्य की श्रेणी में रखा गया है.

और पढ़ें: US ने दिए करेंसी मानिटरिंग लिस्‍ट से भारत को हटाने के संकेत, चीन सहित कई देश हैं इस सूची में 

इस रिपोर्ट के मुताबिक, कुल H-1बी वीजा का करीब 73.9 फीसदी भारतीयों के पास है. इसके बाद चीन के लोगों की बारी आती है. उनके पास करीब 11.2 प्रतिशत H-1बी वीजा हैं.

Source : News Nation Bureau

George Washington US Citizenship H 1B Visa Canada South Korea
      
Advertisment