भारत को COVID वैक्सीन देने में देरी के सवाल पर अमेरिका ने दिया ये बड़ा जवाब

भारत में भी बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है.लेकिन भारत की बड़ी जनसंख्या होने की वजह से ज्यादा वैक्सीन की जरूरत है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
corona vaccine

अमेरिका ने बताया भारत में वैक्सीन भेजने में देरी की वजह ( Photo Credit : demo photo)

कोरोना वायरस (coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन की भूमिका बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. दुनिया के कई मुल्क अपने यहां टीकाकरण अभियान चला रहे हैं. भारत में भी बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है.लेकिन भारत की बड़ी जनसंख्या होने की वजह से ज्यादा वैक्सीन की जरूरत है. भारत की मदद के लिए अमेरिका हाथ बढ़ाना चाहता है, लेकिन कानूनी और नियामकीय अड़चनों की वजह से इसमें देरी हो रही है. अमेरिका ने कहा कि टीका भेजने में हमारी तरफ से देरी नहीं हो रही है. 

Advertisment

भारत को वैक्सीन देरी से उपलब्ध कराने को लेकर अमेरिका ने जवाब दिया है. बाइडन प्रशासन की एक अधिकारी ने बताया कि भारत को टीके उपलब्ध करवाने में देरी अमेरिकी की वजह से नहीं हो रही है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ निरंतर साझेदारी करने और टीकों के रूप में सहायता प्रदान करने के लिए बाइडन प्रशासन उत्सुक है. 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने आगे कहा कि  भारत को टीके उपलब्ध करवाने में देरी अमेरिकी की वजह से नहीं हो रही. हम जब टीके भिजवा रहे हैं तो कहीं-कहीं पर कानूनी या नियामकीय मुद्दे सामने आ रहे हैं, जिन्हें प्रत्येक देश के मुताबिक सुलझाना होगा. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने को लेकर लगातार मदद देना चाहते हैं.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका ने बताया वैक्सीन देने में हम देरी नहीं कर रहे हैं
  • कानूनी और नियामकीय अड़चनों की वजह से इसमें देरी हो रही है
  • जब टीके भिजवा रहे हैं तो कानूनी दिक्कत आ रही है

Source : News Nation Bureau

covid-19-vaccine corona-virus America
      
Advertisment