logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को फोन पर दी विधानसभा चुनावों में जीत की बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत पर बधाई दी। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर ने मीडिया को दी।

Updated on: 28 Mar 2017, 08:49 AM

highlights

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत पर बधाई दी।
  • इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर ने मीडिया को दी।

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत पर बधाई दी। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर ने मीडिया को दी।

आपको बता दे कि हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पंजाब छोड़ अन्य 4 राज्यों में सरकार बनाने में सफल रही है। उत्तर प्रदेश और उतराखंड में तो पार्टी नें भारी बहुमत से सरकार बनाई। पंजाब में भाजपा गठबंधन को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।

आपको बता दे कि बीजेपी के सफलता के पीछे प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले को पार्टी जीत की अहम वजह बता रही है। उत्तर प्रदेश में पार्टी ने 403 में से 325 सीट जीतकर 15 साल बाद सरकार बनाई।

और पढ़ें: इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी की अगले महीने बैठक, सुरक्षा पर हो सकती है बात