New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/09/24-trump.jpg)
फाइल फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फाइल फोटो
अमेरिका अपने 45वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट कर रहा है और उम्मीद है कि भारतीय वक़्त के हिसाब से दोपहर तक यह साफ़ हो जाएगा कि किसने बाजी मारी है। शुरुआत में जहाँ रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ, वहीँ कुछ जगहों पर मतदाताओं को धमकाने और कुछ जगहों से वोटिंग सिस्टम में खराबी की ख़बरें भी आईं हैं। करीब 200 मिलियन वोटर देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए वोट डाल रहे हैं।
जीत के बाद डोनल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया।
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने किया पीएम मोदी को कॉपी, कहा- 'अब की बार ट्रंप सरकार'
US Elections 2016 पर लाइव अपडेट (भारतीय समय के अनुसार):
# हिलेरी क्लिंटन ने बहुत मेहनत की: डोनाल्ड ट्रंप
# समर्थन के लिये सबके शुक्रिया: डोनाल्ड ट्रंप
13:00 pm
ट्रंप को 276 और हिलेरी क्लिंटन को 218 वोट मिले
13:00 pm
सीएनएन सूत्रों के हवाले से खबर, हिलेरी ने ट्रंप को फोन कर मानी हार
12:55 pm
ट्रंप की जीत, चुने जाएंगे राष्ट्रपति
12:20 pm
अलास्का में ट्रंप को तीन वोटों पर मिली जीत
12:15 pm
पेनसिल्वेनिया में ट्रंप की जीत
12:03 pm
ट्रंप बरकरार रखी है बढ़त, 270 में से 244 वोट मिले, क्लिंटन को 215
11:07 am
क्लिंटन ने नेवादा जीता
11:07 am
ट्रंप जीत की ओर अग्रसर, 270 में से 238 वोट मिले, क्लिंटन को 209
10:28 am
जॉर्जिया और उटा में ट्रंप की जीत
9:44 am
ट्रंप नॉर्थ कैरोलाइना में जीते
9:22 am
फ्लोरिडा में जीते ट्रंप
9:20 am
कोलोराडो में जीत के साथ ट्रंप ने बढ़त बनाई
9:15 am
ट्रंप ओहायो में जीते, हिलेरी वर्जीनिया में जीती।
9:00 am
ट्रंप की मिसूरी में जीत, क्लिंटन ने मैक्सिको में दर्ज की जीत
8:20 am
डोनल्ड ट्रंप लूसियाना में जीते। क्लिंटन ने कनेक्टिकट में दर्ज की जीत
8:10 am
ट्रंप ने अरकेंसास में जीते
8:00 am
ट्रंप ने टेक्सस, नॉर्थ डाकोटा, साउथ डाकोटा, व्योमिंग, कैनसास और नेब्रास्का में जीत दर्ज़ की है। हिलेरी क्लिंटन ने न्यूयॉर्क और इलयॉनिस में जीत दर्ज़ की
7:50 am
डोनाल्ड ट्रंप ने टेनेसी में 11 वोटों के साथ जीत दर्ज़ की
7:45 am
ट्रंप ने अलाबामा के 9 वोट जीते हैं
7:30 am
एबीएस पोल सर्वे के अनुसार हिलेरी क्लिंटन ने बढ़त बना ली है। हिलेरी को 72 और ट्रंप को 57 वोट मिले हैं
7:10 am
रिपब्लिकन्स ने फ्लोरिडा में पकड़ बना रखी है।
7:00 am
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ट्रंप ने दक्षिणी राज्यों में जीत दर्ज कर रहे हैं। जबकि हिलरी क्लिंटन उत्तर-पूर्वी राज्यो में जीत दर्ज कर रही हैं
6:30 am
उत्तर कैरोलाइना और ओहायो में वोटिंग बंद हो गई है। यहां पर ट्रंप ने शुरुआती बढ़त बनाई है
6:20 am
ट्रंप ने केटकी, इंडियाना और वेस्ट वर्जीनिया में जीत दर्ज़ की है। हिलेरी क्लिंटन ने वर्मांट में तीन वोट जीते हैं।
परिणाम उम्मीदों के अनुसार आ रहे हैं। वर्मांट ने 1988 के बाद से डेमोक्रैट्स जीते हैं।
5:40 am
एक्ज़िट पोल के अनुसार ट्रंप इंडियाना और केंटकी में जीत दर्ज़ करेंगे। हिलेरी वर्मांट में जीतेंगी।
अब तक जितने रुझान सामने आ रहे हैं, उनमें डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन आगे दिख रहीं हैं। अगर परिणाम हिलेरी के पक्ष में आते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हार मानते हैं या नहीं। उन्होंने अब तक इस सस्पेंस को बरकरार रखा है। वो पहले से कहते रहे हैं कि इन चुनावों में धांधली हो सकती है और संभव है कि वो चुनाव परिणाम को मानने से इनकार कर दें।
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप राजनीति में नए हैं पर उम्मीदवार बनने तक का उनका सफर तेज़ रहा। वहीँ हिलेरी मंझी हुई राजनीतिज्ञ हैं और दशकों से अमेरिका और दुनिया की राजनीति में दखल देती रहीं हैं।
ये चुनाव उतार-चढ़ाव और कई तरह के विवादों से भरा हुआ रहा। एक-दूसरे पर निजी हमले किये गए और आरोप मढ़ने में कोई कोताही नहीं बरती गई। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर क़रीबी नज़र रखने वाले कई विश्लेषकों ने कहा कि इस चुनाव ने गुणात्मक स्तर पर गिरावट को और तेज़ कर दिया।
ट्रंप पूरे चुनाव 'सिस्टम' पर हमला करते रहे, वहीँ हिलेरी ने अंत तक खुद को कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर सीमित रखा। हालांकि प्रचार के अंतिम चरण में उनकी टीम ने भी ट्रंप पर निजी हमले किये।
अमेरिका के पूर्वी हिस्सों जैसे फ्लोरिडा, डेलावेर, जॉर्जिया, इलिनोइस, लुसियाना, मैसाक्ट्स, मैरिलैंड, मिशिगन, मिसौरी, न्यू हैंपशर, पैनसिलवेनिया, रोडे आइलैंड, साउथ कैरोलिना और टेनेसी में स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 6.30 बजे से मतदान शुरू हो गया था।
Source : News Nation Bureau