केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता के घर छाया मातम, दिन निकलते ही आई बुरी खबर
पुणे में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर हमला मामला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- ये साजिश
‘त्रिदेव’ के 36 साल पूरे, जैकी श्रॉफ ने शेयर किया खास वीडियो
‘मोटापे’ की गिरफ्त में हैं आपके नन्हें-मुन्ने, इन स्वस्थ आदतों से बचाएं बचपन
कोंस्टास के बचाव में उतरे हेड कोच मैकडोनाल्ड, बोले- वह खुद को माहौल में ढाल रहे हैं
कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों का अपमान किया : भाजपा
भाजपा ने खड़गे पर लगाया राष्ट्रपति मुर्मू-पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के अपमान का आरोप, बोले- माफी मांगे कांग्रेस
अभिनेता उन्‍नी मुकुंदन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, चिंता में फैंस
अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा जाए, तो कानून-व्यवस्था आए

पोल रेटिंग्स में फिर उठा-पटक, हिलेरी क्लिंटन 3 पॉइंट आगे

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में 5 दिन बचे हैं और दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में 5 दिन बचे हैं और दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
पोल रेटिंग्स में फिर उठा-पटक, हिलेरी क्लिंटन 3 पॉइंट आगे

फाइल फ़ोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में 5 दिन बचे हैं और दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। द न्यूयॉर्क टाइम्स और सीबीएस न्यूज़ द्वारा किये गए हालिया सर्वे में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी ट्रंप से 3 पॉइंट्स आगे हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप 42 पॉइंट पर चल रहे हैं जबकि हिलेरी 45 पॉइंट्स पर हैं।

Advertisment

बीते मंगलवार वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज़ द्वारा किये गए ट्रेकिंग पोल में ट्रंप 10 अंकों से आगे थे जबकि पिछले गुरुवार और शुक्रवार तक की रेटिंग में उनकी बढ़त महज़ दो अंकों की थी। सस्पेंस बढ़ता जा रहा है कि 8 नवम्बर को आखिरकार ऊँट किस करवट बैठेगा।

ये भी पढ़ें: गिरती रेटिंग से हिलीं हिलेरी, ट्रंप पर किये तीखे हमले

पोल रेटिंग्स में पिछड़ने के बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी खेमा सकते में था लेकिन हालिया बढ़त उनके लिए सुकून की बात है। हिलेरी पर विदेश मंत्री रहने के दौरान निजी ईमेल का इस्तेमाल किए जाने का आरोप है, जिसकी जांच खुफिया एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने फिर से शुरू कर दी है। जांच के इस आदेश ने हिलेरी की रेटिंग्स में भारी उलट-फेर कर दी थी।

Source : News Nation Bureau

USA Donald Trump Hillary Clinton The NewYork Times US Presidential Election 2016 CBS News
      
Advertisment