अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : सुपर ट्यूजडे में हार के बाद वारेन उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर

‘सभी चीजों के लिये अपनी योजना’ और आर्थिक लोकलुभावनवाद के मजबूत संदेश के साथ प्रगतिशील वर्ग की चहेती बनी एलिजाबेथ वारेन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिये डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ से गुरुवार को अलग हो गईं.

‘सभी चीजों के लिये अपनी योजना’ और आर्थिक लोकलुभावनवाद के मजबूत संदेश के साथ प्रगतिशील वर्ग की चहेती बनी एलिजाबेथ वारेन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिये डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ से गुरुवार को अलग हो गईं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
White House

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : वारेन उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर( Photo Credit : Twitter)

‘सभी चीजों के लिये अपनी योजना’ और आर्थिक लोकलुभावनवाद के मजबूत संदेश के साथ प्रगतिशील वर्ग की चहेती बनी एलिजाबेथ वारेन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिये डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ से गुरुवार को अलग हो गईं. उनकी योजना की जानकारी रखने वाले ने एक व्यक्ति ने यह सूचना दी है. वारेन ने उम्मीदवारी की दौड़ से अलग होने का फैसला सुपर ट्यूजडे में एक भी प्रांत में जीत हासिल नहीं करने के बाद किया. यहां तक कि वह अपने प्रांत में भी जीत नहीं हासिल कर सकीं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : रिजर्व बैंक ने येस बैंक पर रोक लगाई, बोर्ड भंग, निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय

वारेन की मंशा के बारे में यह जानकारी उस व्यक्ति ने नाम नहीं जाहिर किये जाने की शर्त पर दी है. वारेन के दौड़ से अलग हो जाने से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ किसी महिला को उतारने की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदें धराशायी हो गईं. पिछले साल के अधिकाशं समय मैसाचुसेट्स की सीनेटर के प्रचार अभियान के रूख को देखते हुए लग रहा था कि उसमें सफलता के सारे तत्व शामिल थे. उनके पास मजबूत चुनावी संख्या, जुटाया गया भारी चंदा और विशाल राजनीतिक ढांचा था जिसके तहत उनके कार्यकर्ता पूरे देश में थे.

हालांकि, वर्मोन्ट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया, जिनके पास मतदाताओं का ठोस आधार है, जिन्हें उन्हें अपने पक्ष में करने की आवश्यकता थी. वारेन शुरुआती चार राज्यों में तीसरे स्थान से ऊपर नहीं आ पाईं और सुपर ट्यूजडे को उनकी करारी हार हुई. वह 14 में से एक भी राज्य में जीत हासिल नहीं कर सकीं और अपने गृह राज्य मैसाचुसेट्स में भी पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और सैंडर्स के बाद तीसरे स्थान पर रही.

यह भी पढ़ें : कमलनाथ सरकार की बढ़ीं मुश्किलें, हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा से दिया इस्तीफा

सीनेटर एमी क्लोबूचर के बाद वारेन के दौड़ से अलग हो जाने से डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हवाई से प्रतिनिधि सभा की सदस्य तुलसी गबार्ड अब एकमात्र महिला उम्मीदवार बची हैं, जिन्होंने नामांकन के लिये सिर्फ एक डेलीगेट जुटाया है.

Source : Bhasha

white-house US Presidential Election 2020 Warren Super Tuesday
Advertisment