नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अमेरिका में आज होगा मतदान

दुनिया में सबसे ताकतवर नेता बनने का फैसला मंगलवार को अमेरिकी नागरिक कर देंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अमेरिका में आज होगा मतदान

दुनिया का सबसे ताकतवर नेता चुनने का फैसला मंगलवार को अमेरिकी नागरिक करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग होगी। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन में काटें की टक्कर होने की संभावना है।

Advertisment

राष्ट्रपति चुनाव की शुरुआत से ही दोनों उम्मीदवार विवादों में है। ट्रंप जहां महिला विरोधी, इमीग्रेशन और विदेश नीति पर दिए गए बयानों को लेकर विवादों में है तो हिलेरी ईमेल केस को लेकर। अमेरिकी वोटर दोनों ही उम्मीदवारों को लेकर असमंजस की स्थिति में नज़र आ रहे हैं। 

चुनावी सर्वेक्षण में कभी ट्रंप तो कभी क्लिंटन आगे दिखाई दिए। हालांकि पिछले सर्वेक्षण में हिलेरी क्लिंटन ट्रंप से 1 अंक आगे थी। दोनों ने ही चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी। आज भारतीय समयानुसार देर रात अमेरिकी वोटर नए राष्ट्रपति के नाम पर मुहर लगाएंगे। 

Source : News Nation Bureau

Hillary Clinton Donald Trump us presidential election
      
Advertisment