पेशे से बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार थे। 'ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने है।
उनका जन्म 4 जून 1946 में न्यूयॉर्क के क्वींस में हुआ उनके पिता का रियल एस्टेट के बिजनेस है। 1964 में मिलिट्री एकेडमी से ट्रंप ने ग्रेजुएशन किया। बाद में वॉर्टन बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की। वो व्यापारी होने के साथ-साथ एक लेखक और टीवी व्यक्तित्व है। ट्रम्प की बुक ‘ आर्ट ऑफ द डील ' 51 हफ्तों तक बेस्टसेलर रही थी।
ट्रम्प ने अपने पिता की कंपनी एलिजाबेथ ट्रम्प एंड संस में काम शुरू किया। उन्होंने न केवल अपने पिता के काम काज को बहुत सारे क्षेत्रों में फैलाया वल्कि रियल एस्टेट के अलावा अन्य क्षेत्रों में इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया कि वह विजनेस की दुनियां में बड़ा नाम बन गए। ट्रम्प की 26 हजार करोड़ रुपए नेट वर्थ है। वे देश के 156 वें सबसे अमीर शख्स हैं।
न्यूयॉर्क में उनके कई होटल्स और इमारतें हैं। उन्होंने मशहूर ट्रंप टावर 1982 में बनवाया था। 1990 के समय ट्रंप को रियल एस्टेट बिजनेस को काफी नुकसान और नुकसान इतना था कि ताज महल इन अटलांटिक सिटी और ट्रंप प्लाजा को भी दिवालिया घोषित तक किया गया। 1999 में डोनाल्ड ट्रंप ने राजनीति के मैदान में कूदे और रिफॉर्म नाम की पार्टी बनाई। 19 जुलाई 2016 को रिपब्लिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने।
Source : News Nation Bureau