अमेरिका के राष्ट्रपति पद के दावेदार पहले बहस के लिए तैयार, जानें कितना मिलता है टाइम

अमेरिका में साल 2020 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 डेमोक्रेटिक दावेदार यहां पार्टी की पहली बहस के लिए जुट गए हैं.

अमेरिका में साल 2020 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 डेमोक्रेटिक दावेदार यहां पार्टी की पहली बहस के लिए जुट गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के दावेदार पहले बहस के लिए तैयार, जानें कितना मिलता है टाइम

मिनेसोटा के गर्वनर एमी क्लोबुकर (IANS)

अमेरिका में साल 2020 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 डेमोक्रेटिक दावेदार यहां पार्टी की पहली बहस के लिए जुट गए हैं. गुरुवार से शुरू हो रहे दो रातों के कार्यक्रम में 10 अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चुनावों में सबसे ज्यादा समर्थन पाने वाले प्रतिभागियों के पहले समूह में मैसाचुसेट्स से सीनेटर एलिजाबेथ वारेन, टेक्सास के पूर्व सांसद बेटो ओ'रॉर्के और न्यूजर्सी से सीनेटर कोरी बुकर हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Delhi: मकान तोड़ने पहुंचे अधिकारी तो पति ने दे दी जान, पत्नी की भी तबीयत बिगड़ी

उनके साथ मिनेसोटा के गर्वनर एमी क्लोबुकर, न्यूयार्क के मेयर बिल डे ब्लासियो, सैन एंटोनियो के पूर्व मेयर जूलियन कास्त्रो, मैरीलैंड के पूर्व सांसद जॉन डिलेनी, वाशिंगटन के गवर्नर जय इंस्ली, हवाई के सांसद तुलसी गाबार्ड और ओहियो के सांसद टिम र्यान भी हैं.

यह भी पढ़ेंः शर्मसार बिहार : मनचलों ने मां-बेटी का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया, मामला दर्ज

नई बहस के नियमों के अनुसार, प्रत्येक उम्मीदवार के पास सभापति द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देने के लिए 60 सेकेंड और सवाल का खंडन करने के लिए 30 सेकेंड का समय होगा. इसमें कोई शुरुआती बयान नहीं है, लेकिन प्रत्येक उम्मीदवार के पास अंतिम बयान के लिए एक मिनट का समय होगा.

America Donald Trump US Election us presidential election US presidential 10 Democratic Claimants
Advertisment