ओबामा ने कहा, दुनिया की सलामती के हित में है अमेरिका-चीन का दोस्ताना

इसकी भी संभावना है कि यदि यह सबंध टूट गया तो सभी के लिए बुरा होगा।

इसकी भी संभावना है कि यदि यह सबंध टूट गया तो सभी के लिए बुरा होगा।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
ओबामा ने कहा, दुनिया की सलामती के हित में है अमेरिका-चीन का दोस्ताना

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि अन्य द्विपक्षीय संबंधों की तुलना में अमेरिका-चीन संबंध का अधिक महत्व है और यदि यह टूट गया तो सभी के लिए बुरा होगा।
ओबामा ने साल के आखिरी संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अमेरिका और चीन के संबंध महत्वपूर्ण हैं। अंतर्राष्ट्रीय मामलों में चीन की भूमिका बढ़ रही है, संभवत: कोई भी अन्य द्विपक्षीय संबंध अधिक महत्वपूर्ण नहीं है।"

Advertisment

उन्होंने कहा, "इसकी भी संभावना है कि यदि यह सबंध टूट गया तो सभी के लिए बुरा होगा।"

अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस महीने की शुरुआत में ताइवान की नेता ताइ-इंग-वेन ने फोन किया था। ट्रंप और ताइ-इंग-वेन की इस टेलीफोन वार्ता के बाद, व्हाइट हाउस ने कई बार 'एक चीन' नीति पर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता जताई है।

Source : News Nation Bureau

US President US President Obama US China ties
Advertisment