/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/06/84-TrumpBan.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
अमेरिका में सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध के फैसले के रद्द होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है।
इससे पहले ट्रंप ने सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश पर हस्ताक्षर किया था। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप की नई प्रतिबंध सूची से इराक को बाहर कर दिया गया है।
US President Donald Trump signs new travel ban, exempts Iraq: US media pic.twitter.com/vUV4IdHsS5
— ANI (@ANI_news) March 6, 2017
ट्रंप के नए आदेश में कुछ और मुस्लिम देशों के नागरिकों के प्रवेश को अस्थाई तौर पर रोक लगाई गई है। हालांकि अभी तक प्रतिबंध लगाए जाने वाले देशों की संख्या के बारे में व्हाइट हाउस की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ट्रंप ने इससे पहले इराक, ईरान, सोमालिया, सूडान, यमन, सीरिया और लीबिया को प्रतिबंधित देशों की सूची में डाल दिया था।
और पढ़ें: ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान में किया पहला ड्रोन हमला
ट्रंप का पहला कानून कानूनी अड़चनों में फंस गया था, जिसे अमेरिका अदालत ने रद्द कर दिया था। इतना ही नहीं कई बड़ी कंपनियों ने ट्रंप के उस आदेश को अदालत में चुनौती दी थी।
HIGHLIGHTS
- अमेरिका में मुस्लिम देशों के नागरिकों की एंट्री बैन के नए कार्यकारी आदेश पर डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर कर दिया है
- इससे पहले ट्रंप ने सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश पर हस्ताक्षर किया था
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us