विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया आयरलैंड का दौरा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार को आयरलैंड का दौरा किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का आयरलैंड का यह पहला आधिकारिक दौरा था.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया आयरलैंड का दौरा

Donald Trump (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार को आयरलैंड का दौरा किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का आयरलैंड का यह पहला आधिकारिक दौरा था. स्थानीय टीवी चैनल की फुटेज में दिखाया गया कि राष्ट्रपति का विमान एयरफोर्स वन स्थानीय समयानुसार करीब 4.50 बजे शैनॉन हवाईअड्डे पर पहुंचा. आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने हवाईअड्डे पर ट्रंप और उनकी पत्नी मेलनिया ट्रंप का स्वागत किया.

Advertisment

शैनॉन हवाईअड्डे पर एक 'शांति शिविर' स्थापित किया गया था, जहां लोगों ने खासतौर पर पर्यावरण परिवर्तन से जुड़े मुद्दों को लेकर ट्रंप के आयरलैंड दौरे का विरोध किया.

ये भी पढ़ें: एलिजाबेथ को दिया तोहफा भूल गए डोनाल्ड ट्रम्प, मेलानिया ने दिलाया याद

ट्रंप के खिलाफ सुनियोजित विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए काउंटी क्लेयर में 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. शैनॉन हवाईअड्डा और काउंटी क्लेयर में ही स्थित है.

Source : IANS

Protest World News US President Donald Trump Ireland Donald Trump US America
      
Advertisment