logo-image

डोनाल्ड ट्रंप ने तनाव के बीच तुर्की के राष्ट्रपति से की बातचीत, मिलकर काम करने की जताई इच्छा

बातचीत में इस पर भी जोर दिया गया कि तुर्की, कुर्दों के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं करे.

Updated on: 15 Jan 2019, 12:53 PM

वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को तुर्की के अपने समकक्ष रेसेप तइप एर्दोगन से फोन पर बातचीत की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दोनों नेताओं ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की रवानगी सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने जारी बयान में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने पूर्वोत्तर सीरिया में तुर्की की सुरक्षा चिंताओं से निपटने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई. इसके साथ ही इस पर भी जोर दिया गया कि तुर्की, कुर्दों के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं करे.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग को भेजी चिट्ठी, शांति वार्ता को लेकर आगे बढ़ेगी बात

सैंडर्स ने कहा कि अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जोसेफ डनफोर्ड मंगलवार को तुर्की के अपने समकक्ष से भी मुलाकात करेंगे.

उधर, ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ शांति वर्ता के सिलसिले में किम जोंग उन को चिट्ठी भी लिखी है. अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर चल रही वार्ता के एक जानकार सूत्र ने सीएनएन को इसकी जानकारी दी.