डोनाल्ड ट्रंप ने दोहराया, अमेरिका में अवैध प्रवासियों के लिए कोई जगह नहीं, मैक्सिको दीवार बनाकर रहूंगा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमें बदले, प्रतिरोध और प्रतिशोध की राजनीति को नकारना चाहिए और सहयोग, समझौते व कॉमन गुड को गले लगाना चाहिए.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमें बदले, प्रतिरोध और प्रतिशोध की राजनीति को नकारना चाहिए और सहयोग, समझौते व कॉमन गुड को गले लगाना चाहिए.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप ने दोहराया, अमेरिका में अवैध प्रवासियों के लिए कोई जगह नहीं, मैक्सिको दीवार बनाकर रहूंगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (वीडियो ग्रैब)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में स्टेट ऑफ द यूनियन (SOTU) संबोधन के दौरान कहा कि कांग्रेस को यह दिखाने का समय आ गया है कि अमेरिका अवैध अप्रवासन को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और व्यापार से ड्रग तस्करों और मानव तस्करों को पूरी तरह से बाहर करना है. ट्रंप ने कहा कि हमें बदले, प्रतिरोध और प्रतिशोध की राजनीति को नकारना चाहिए और सहयोग, समझौते व कॉमन गुड को गले लगाना चाहिए.

Advertisment

एक बार फिर यूएसए-मैक्सिको सीमा पर प्रस्तावित दीवार की चर्चा करते हुए ट्रंप ने कहा कि 'इस सदन में कई लोग हैं जिन्होंने दीवार के लिए वोट किया, लेकिन समुचित दीवार कभी नहीं बन पाई. मैं इसका निर्माण कराऊंगा.'

ट्रंप ने कहा कि अभी कई काम किए जाने बाकी हैं, लेकिन किम जोंग उन (उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता) के साथ मेरे संबंध अच्छे हैं. हम एक बार फिर 27 और 28 फरवरी को वियतनाम में मुलाकात करेंगे.

उन्होंने कहा, 'हम चीन को साफ तौर पर कह रहे हैं कि सालों तक हमारे उद्योगों को लक्ष्य बनाने और बौद्धिक संपत्तियों की चोरी करने के बाद, अब अमेरिकी रोजगार और धन की चोरी अंत पर आ चुकी है.'

ट्रंप ने कहा, 'इसलिए हमने हाल ही में 250 अरब डॉलर के चीनी समानों पर सीमा शुल्क लगाया था और अब हमारे कोष में अरबों और अरबों डॉलर मिल रहे हैं. लेकिन हमारा फायदा लेने मैं चीन पर आरोप नहीं लगा रहा हूं, मैं अपने नेताओं और रेप्रेजेंटेटिव्स पर आरोप लगाता हूं जिन्होंने यह मजाक होने दिया.'

और पढ़ें : डेविड बर्नहार्ट बनेंगे अमेरिका के नये गृहमंत्री, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया समर्थन

ट्रंप का यह भाषण पिछले सप्ताह अमेरिकी सरकार के 35 दिनों के लंबे कामबंदी को खत्म किए जाने के बाद हुआ है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए वह आपातकालीन शक्तियों का भी इस्तेमाल करेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार का कामकाज फिर से बंद करना 'निश्चित तौर पर एक विकल्प है.'

डोनाल्ड ट्रंप ने तस्करों और अवैध आप्रवासियों को रोकने के लिए 2016 में राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण कराने का वादा किया था और वह अपने इस वादे को पूरा करने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

Donald Trump US President state of the union speech in hindi Washington sotu maxico wall donald trump state of the union speech
Advertisment